नई दिल्ली (New Delhi) । पिछले कुछ दिनों में फुटबॉल जगत से दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. मारियो जगालो(Mario Zagallo) के बाद अब जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर और कोच रहे फ्रांज बेकेनबाउर (Franz Beckenbauer) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. परिवार ने उनके निधन (Death) की पुष्टि की है. जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को दिए एक बयान में परिवारजनों ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकनबाउर का कल, रविवार को अपने परिवार की मौजूदगी में निधन हो गया. हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए.’ बता दें कि बेकेनबाउर((Franz Beckenbauer Death) ने जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
‘Der Kaiser’ था निकनेम
फ्रांज बेकेनबाउर को उनके खेलने की शैली और कप्तानी की क्षमता के चलते निकनेम ‘Der Kaiser’ दिया गया. बता दें कि यह जर्मन भाषा का है. इसका अर्थ होता है सम्राट या बादशाह. बेकेनबाउर टीम में स्वीपर की भूमिका में खेलते थे. बाद में वह एक मैनेजर और एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में प्रसिद्ध हुए. उनकी यह यात्रा इस खूबसूरत खेल के प्रति उनके प्यार और जुनून का को दर्शाती है.
जर्मन फुटबॉल के आइकॉन
बेकेनबाउर(Franz Beckenbauer) को जर्मन फुटबॉल(German Football Team) के एक प्रतीक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने पश्चिम जर्मनी के लिए 104 मैच खेले और उन्हें 1974 में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. इसके बाद उन्होंने 16 साल बाद इटली में मैनेजर रहते हुए वर्ल्ड कप जीतने की उपलब्धि फिर अपने नाम की.
1964 में किया था डेब्यू
बेकेनबाउर((Franz Beckenbauer)) के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 1964 में जर्मनी में रीजनलिगा में दूसरे डिवीजन में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बायर्न म्यूनिख के लिए 584 मैच खेले. वह अगले चार सीजन के लिए न्यूयॉर्क कॉसमॉस गए और 105 मैचों का हिस्सा बने. बाद में, वह 1980 में हैमबर्गर में शामिल हो गए थे. जर्मनी के अलावा उन्होंने बायर्न म्यूनिख बवेरियन दिग्गजों के साथ तीन बार यूरोपीय कप जीता. उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में चार बार और एक बार मैनेजर के रूप में बुंडेसलीगा जीता. 1996 में बेकेनबाउर ने बायर्न को UEFA कप भी जिताया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved