सेंट इटियेन (Saint Etienne) । पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के ओपनिंग और ग्रुप स्टेज के मैच में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फुटबॉल फैन्स (Football Fans) मैदान पर उतर गए और अर्जेंटीना की टीम (Argentina team) पर पटाखों से हमला कर दिया. यह अजीबोगरीब मंजर देख एथलीट वहां से भाग गए.
ओलंपिक में दर्शकों ने ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर पटाखे फेंके. इस कारण मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच मैच स्थगित कर दिया गया. हालांकि, करीब 2 घंटे बाद शुरू हुए इस मैच में अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दर्शकों को मैदान से बाहर कर दोबारा खाली स्टेडियम में शुरू हुआ.
दरअसल, अर्जेंटीना के बराबरी के गोल के बाद गुस्साए मोरक्को के फैन्स फुटबॉल मैदान पर आ गए और भीड़ ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर पटाखे फेंके, जिससे अफरा-तफरी मच गई. अर्जेंटीना के कोच जेवियर मास्चेरानो ने कहा कि उन्होंने ऐसा सर्कस पहले कभी नहीं देखा था. मैदान पर हमले के कारण बुधवार (25 जुलाई) को सेंट-इटियेन में अपने पहले ओलंपिक मैच में मोरक्को के खिलाफ अर्जेंटीना की 2-1 से हार हुई.
जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो पूरे स्टेडियम को खाली कर दिया गया. बुधवार को हुआ अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच हुआ यह मैचा ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के ओपनिंग और ग्रुप स्टेज का मैच था. लेकिन फैन्स के हमले के कारण अराजकता फैल गई, खेल स्थगित होने के बाद VAR (Video assistant referee) रिव्यू के आधार पर अर्जेंटीना को अंततः 2-1 से हार झेलनी पड़ी.
अर्जेंटीना के क्रिस्टियन मेडिना ने इंजरी टाइम में गोल करके 2-2 की बराबरी की कर ली थी, लेकिन गोल को खारिज करने का फैसला खेल रोके जाने के करीब दो घंटे बाद सुनाया बताया गया. जब दोनों टीमें खाली स्टेडियम में मैच खत्म करने के लिए मैदान पर लौटीं.
एंजो फर्नांडीज के वीडियो विवाद के लिए अर्जेंटीना को दर्शकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा, जिसे फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन ने “नस्लवादी और भेदभावपूर्ण” करार दिया.
2004 और 2008 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम हाल ही में कोपा अमेरिका जीतने वाले जूलियन अल्वारेज, निकोलस ओटामेंडी और गेरोनिमो रुली के साथ खेलने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने में विफल रही.
सौफियान रहीमी ने मोरक्को को पहले हाफ के अंतिम सेकंड में 1-0 से आगे कर दिया, वहीं दूसरा गोल 49वें मिनट में पेनल्टी पर किया. अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल सिमोन गिउलिआनो ने 68वें मिनट में किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved