इन्दौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने केवल 4 ट्रेनों में ही अभी ऑनबोर्ड खानपान की सुविधा शुरू की है, जबकि इंदौर (Indore) से चले वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।
कोरोना काल में यात्रियों (Travelers in Corona period) को खानपान की सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ऑनबोर्ड खानपान (onboard catering) की सुविधा शुरू की जा रही है। पश्चिम रेलवे ने पेन्ट्री कार की सुविधा वाली ट्रेनों में ये व्यवस्था शुरू की है, जिसमें मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सूरत-छपरा (Mumbai Central-Jaipur Superfast Express, Surat-Chhapra) ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर एक्सप्रेस और सूरत – भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। बाकी ट्रेनों में अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इन ट्रेनों में आईआरसीटीसी यह सुविधा देता है। इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी , यशवंतपुर, दुरंतो, दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक, पुरी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरु की गई है। बची हुई ट्रेनों में जल्द ही यह सुविधा शुरू होने की संभावना है। ऑनबोर्ड सुविधा अभी इंदौर की ट्रेनों में शुरू नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही यात्रियों को टिकट बुक करते ही यह सुविधा मिलने की उम्मीद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved