• img-fluid

    महाकाल के अन्नक्षेत्र में मशीनों से बनेगी भोजन प्रसादी

  • March 18, 2023

    • चार करोड़ रुपए होंगे खर्च, दानदाताओं ने दिया दान, मंदिर समिति का एक भी पैसा नहीं लगा-जुलाई से शुरू होगा श्रद्धालुओं के लिए

    उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का अन्नक्षेत्र जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। अभी इसका विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार अन्नक्षेत्र पूरी तरह से अत्याधुनिक रहेगा और करीब चार करोड़ रूपए से इसे संवारा जा रहा है। पूरा भोजन ऑटोमेटिक मशीनों से ही बनाया जाएगा तथा शिर्डी की तर्ज पर पचास से अधिक सेवकों द्वारा ट्रॉलियों में भोजन ले जाकर भोजन करने वाले श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा।


    एक दिन में एक लाख कर सकेंगे भोजन
    मंदिर की भोजनशाला हाईटेक होने जा रही है और यह शिर्डी और तिरुपति मंदिर की भोजनशाला से कई गुना बड़ी होगी। महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र चलाया जाता है जहां अब ज्यादा संख्या में भक्तों को प्रसादी का लाभ मिलेगा और 1 दिन में एक लाख से ज्यादा भक्तों का भोजन बनाया जा सकेगा। अन्नक्षेत्र की जो डिजाइन तैयार की गई है उसमें दो फ्लोर होंगे ताकि भक्तों को आराम से बैठा कर भोजन करवाया जा सके। अन्न क्षेत्र सर्विस पार्किंग के पास तैयार किया जा रहा है।

    दानदाताओं ने दिया दिल खोलकर दान
    बता दें कि महाकाल लोक परिसर में नया अन्नक्षेत्र का निर्माण इंदौर के अग्रवाल ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है तथा इस हाईटेक अन्नक्षेत्र में जितने भी अत्याधुनिक संसाधन और मशीनें लगाई जाएगी वे सभी दानदाताओं के माध्यम से ही होगा। कुल मिलाकर मंदिर प्रबंधन समिति ने नये अन्नक्षेत्र के निर्माण या संसाधन क्रय करने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं किया है।

    इनका कहना है
    जुलाई माह से अन्नक्षेत्र भक्तों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। दानदाताओं के माध्यम से ऑटोमेटिक मशीन, बर्तन आदि प्राप्त हुए है। शिर्डी की तर्ज पर भोजनशाला में भक्तों को सुविधा दी जाएगी।
    2मूलचन्द जुनवाल, सहायक प्रशासक

    Share:

    परीक्षा सत्र में अघोषित कटौती से छात्र छात्राओं को परेशानी

    Sat Mar 18 , 2023
    उज्जैन। बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है। पांचवी-आठवीं की परीक्षाएं भी अगले सप्ताह में शुरू होंगी। ऐसे में बिजली कंपनी की मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल से छात्र व अभिभावक परेशान हैं। सभी चाहते हैं कि परीक्षा के दौर में बिजली कंपनी अंधेरा करना बंद कर दें। 10वीं 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved