img-fluid

सेज यूनिवर्सिटी होस्टल की 15 छात्राओं को फूड पाइजनिंग

April 17, 2023

  • सभी को अस्पताल में किया भर्ती…होस्टल प्रबंधन बोला- घूमने गई थीं, डी-हाईड्रेशन के कारण बिगड़ी तबीयत

इंदौर। राऊ स्थित सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल की छात्राओं को फूड पाइजनिंग होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्राओं का कहना है कि होस्टल में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, जबकि यूनिवसिर्टी प्रबंधन इस बात से इनकार कर रहा है।

करीब 15 छात्राएं जेएएनएस अस्पताल में इलाजरत हैं। सभी को फूड पाइजनिंग हुआ था। छात्राओं ने बताया कि कल रविवार होने के चलते होस्टल में पूरी-छोला, आलू की सब्जी और पुलाव बनाया गया था, जिसे खाने के कुछ घंटों बाद तबीयत खराब होने लगी। किसी छात्रा को चक्कर आने लगे तो किसी को उल्टी और अन्य समस्या होने लगी। उधर छात्राओं का यह भी आरोप है कि होस्टल मैनेजमेंट कह रहा है कि तुम सब अपने खर्चे पर इलाज कराओ।


हालांकि अभी किसी भी छात्रा ने फीस नहीं भरी है। उधर होस्टल प्रबंधन की ओर से अनिता मेडम से बात की गई तो उनका कहना है कि हर रविवार को छात्राओं को आउटिंग पर कॉलेज की बस से ले जाया जाता है। कल भी बीमार पडऩे वाली सभी छात्राएं घूमने के लिए राजवाड़ा दोपहर करीब 12 बजे गई थीं और शाम को चार बजे लौटीं, जिसके चलते उन्हें डी-हाईड्रेशन हो गया था। सभी छात्राए इंदौर के बाहर की रहने वाली हैं, जिनके परिजनों को उनके भर्ती कराने की बात बता दी गई है।

सभी को एक साथ डी-हाईड्रेशन होना संभव नहीं…
जिस हिसाब से होस्टल प्रंबधन कह रहा है कि छात्राओं को डी- हाईड्रेशन हुआ है। यह फूड पाइजनिंग का केस नहीं है, क्योंकि छात्राएं तो रोज खाना खाती हैं। कल के दिन ही तबीयत क्यों खराब हुई। रहा सवाल इलाज के खर्च का तो वह मैनेजमेंट से बात की जा रही है। हालांकि छात्राएं कह रही हैं कि खाना खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी।

Share:

मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रही MG Motor की नई EV, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। MG Motor India ने हाल ही में अपने नए MG Comet EV को लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। MG Comet EV का लॉन्च 19 अप्रैल को होने वाला है। लेकिन अधिकारिक लॉन्च से पहले ही इसका एक यूनिट बाहर आ गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved