- निगमकर्मियों ने कहा-आज से अधिकारियों ने मना कर दिया है खाना देने को, दिनभर भूखे ही करते रहे काम
इंदौर। वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination centers) पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) को कल से दोपहर का खाना (food) देना बंद कर दिया है। कल खाना नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मी (health workers) दिनभर भूखे ही काम करते रहे। उन्होंने निगकर्मियों (corporation workers) से खाने के बारे में पूछा तो बताया गया कि आज से अधिकारियों (officers) ने खाना (food) देने का मना कर दिया है। अधिकारियों (officers) का कहना है कि अब सीमित समय काम लिया जा रहा है, इसलिए लंच बंद कर दिया है।
इंदौर में प्रतिदन 80 से 100 तो कभी-कभी 100 से अधिक सेंटरों पर कोविड वैक्सीन (covid vaccine,) का टीका लगाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टॉफ (parametrical staff) की भी ड्यूटी लगाई गई है। कल भी विभिन्न सेंटरों पर 238 सत्र रखे गए थे, जिसमें करीब 42 हजार लोगों को टीका लगाया गया। सेंटरों पर स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) के साथ-साथ निगमकर्मियों (corporation workers) को भी तैनात किया गया है। कल दोपहर जब स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) का भोजन नहीं आया तो उन्होंने निगमकर्मियों (corporation workers) से कहा कि अभी तक खाना (Food) क्यों नहीं आया है? इस पर निगमकर्मियों (corporation workers) ने अधिकारियों (officers) को फोन लगाया तो मालूम चला कि आज से दोपहर का खाना बंद कर दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्यकर्मी नाराज हो गए। इसमें से अधिकांश वे नर्सिंग स्टूडेन्ट्स (nursing students) हंै जो दूरदराज के होस्टल से आते हैं। सभी ने दोपहर में भूखे रहकर ही काम किया। इस संबंध में निगम का कहना था कि महाभियान के दौरान भोजन की व्यवस्था थी, जिसे बंद कर दिया है।
पहले महाभियान को लेकर ब्रेकफास्ट और लंच उपलब्ध करवाया जाता था। चूंकि अब नार्मल शेड्यूल चल रहा है, इसलिए दोपहर का खाना देना बंद कर दिया है।
-संदीप सोनी, अपर आयुक्त