img-fluid

पीडीएस गोदाम से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का खाद्यान्न गायब

January 12, 2023


पोरबंदर । गुजरात के पोरबंदर में (In Porbandar, Gujarat) एक पीडीएस गोदाम से (From A PDS Godown) एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का (Worth more than One Crore) खाद्यान्न (Food Grains) गायब हो गया (Missing), जिसके बाद सरकार ने (After which the Government) गोदाम को सील कर दिया (Warehouse Sealed) ।


पोरबंदर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के गोदाम को सील कर दिया है, आंतरिक जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी हीराल देसाई ने मीडियाकर्मियों को बताया, रनवाव पीडीएस गोदाम से करीब 7000 बैग गेहूं और चावल गायब हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है। इसलिए, गोदाम को सील कर दिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में निरीक्षण के लिए आए थर्ड पार्टी ऑडिटर ने गड़बड़ी देखी। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पाया कि वास्तविक स्टॉक और रिकॉर्ड पर मौजूद आंकड़े बेमेल हैं, जिसके बाद ऑडिटर ने तुरंत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पोरबंदर की उप प्रबंधक उषाबेन भोये ने दावा किया है कि उन्होंने दिसंबर में ही बेमेल नोटिस किया था और दिसंबर में ही रिपोर्ट दर्ज की थी।

Share:

इंदौर में डिवाइडर तोड़कर बाइक सवार पर चढ़ी बस, 1 की मौत, एक घायल

Thu Jan 12 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) के राउ क्षेत्र (row area) में गुरुवार को एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस (private travel company bus) अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी और वाली लेन में पहुंच गई। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी और बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved