भोपाल। प्रदेश में 89 आदिवासी विकासखंडों में गांव-गांव सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को राशन आपके ग्राम योजना के तहत 12 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से पूछा कि वाहन में सेल्समैन (Salesmen) साथ होगा या नहीं। प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई (Principal Secretary Faiz Ahmed Kidwai) ने उन्हें बताया कि सेल्समैन प्रतिदिन सुबह उचित मूल्य की दुकान से राशन वाहन में लेकर निकलेगा। जिस गांव में यह पहुंचेगा, वहां पूर्व से सूचना दे दी जाएगी। इसमें माइक भी रहेगा, जिससे गांव में पहुंचने पर नागरिकों को सूचना दी जाएगी।
योजना एक नजर में
मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है। मुख्यमंत्री ने आज योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ करते हुए जनजातीय बहुल क्षेत्रों के लिए 12 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहन में मंत्रियों के साथ सवार होकर अन्न वितरण व्यवस्थाओं और वाहन की उपयोगिता का जायजा भी लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved