उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पूरे जिले में कंट्रोल दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया जा रहा है और हितग्राहियों को सितम्बर महीने तक का राशन दिया जा रहा है। कंट्रोल दुकानों पर नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में राशन वितरण हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में संचालित 793 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आज सुबह से अन्न उत्सव कार्यक्रम शुरु हो गया है। अन्न योजना के छठवे चरण के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आज 6 माह तक अर्थात अप्रैल से सितम्बर माह तक 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से हर महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।
दुकानों पर तैनात नोडल अधिकारी योजना की जानकारी हितग्राहियों को दे रहे हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को पात्रता अनुसार राशन वितरित किया जा रहा है और कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। सुबह से शहरी क्षेत्र की कंट्रोल दुकानों पर हितग्राही राशन लेने पहुँच रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved