नागदा। खाद्य सुरक्षा विभाग उज्जैन के दल ने नागदा बायपास स्थित गुरुकृपा ढाबे पहुँच कर जाँच की। जाँच में सोयाबीन के तेल और पनीर के सैंपल लिए। बुधवार दोपहर खाद्य विभाग उज्जैन से खाद्य अधिकारी एमके वर्मा, सुभाष खेड़कर और राजू सोलंकी नागदा-खाचरौद रोड पर स्थित गुरुकृपा ढाबे पर पहुँचे। ढाबे पर खाद्य विभाग के नियमों के पालन को लेकर जाँच की गई। साफ-सफाई, पानी की टंकी और ढाबे पर मौजूद खाद्य सामग्री की जाँच की गई। जाँच के दौरान पनीर और सोयाबीन के तेल के सैंपल लिए। खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया कि टीम द्वारा जाँच की गई है। कुछ सामग्री संदिग्ध लगी है उनके सैंपल लिए हैं। जाँच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved