• img-fluid

    खाद्य विभाग की टीम का विरोध करना पड़ा महंगा, व्यापारी दंपत्ति पर प्रकरण दर्ज

  • December 23, 2020

    नागदा/उज्‍जैन। जिले के नागदा में बुधवार शाम 6 बजे को खाद्य विभाग की एक टीम को एक गोदाम पर सेंपल लेने में काफी मश्कत करना पड़ी। इस दौरान अधिकारियों के साथ झूमाझट की के नजारे भी सामने आए।
    थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने पर व्यापारी आशीष जैन व उसकी पत्नी के खिलाफ भादवी की धारा 353, 186 व 94 में प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार भी किया गया है। उधर तहसीलदार आरके गुहा के मुताबिक जिले में चल रहे अभियान के तहत बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय उज्जैन से खाद्य विभाग कि जिला अधिकारी दीपिका अटारे के नेत्तृव में दल नागदा पहुंचा। पहले टीम ने पुराने बस स्टैंड स्थित गोपाल ट्रेडर्स पर तेल व मिर्ची के सेंपल लिए। उसके बाद एमजी रोड पर कांग्रेस नेता गोविंद मोहता के प्रतिष्ठान पर पहुंची यहां से घी का सेंपल लिया गया। बाद में टीम चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर पहुंची यहां पर अशोक चौधरी कंपनी के तेल गोदाम पर कार्यवाही की गई।

    व्यापारी ने ली आपत्ति
    टीम शाम 6 बजे जब व्यापारी चौधरी के प्रतिष्ठान पर सेंपल ले रही थी उस समय वहां पर मौजूद व्यापारी अशीष जैन व उसकी पत्नी ने विवाद उत्पन्न कर दिया। जैन के टीम को सेंपल नहीं लेने दिया। बताया यह जा रहा है कि सेंपल टीम के हाथ में से छीन लिया था। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

    Share:

    सडक़ दुर्घटना: आयुष्मान कार्ड बना मजबूत सहारा

    Wed Dec 23 , 2020
    शाजापुर। शाजापुर नगर को फिर आयुष्मान कार्ड से बहुत मजबूत सहारा मिला है। गत दिनों सडक़ दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध का एक पैर 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हो गया था। आर्थिक रूप से असमर्थ ग्रामीण परिवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड का मार्ग दिखा और अब वृद्ध का उपचार इंदौर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved