img-fluid

कुत्ते से बचने फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, मालिक पर मामला दर्ज

January 14, 2023

हैदराबाद  (Hyderabad)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad)में एक दिल दहला देने वाली खबर आई है खबर यह है कि यहां एक माकान मालिक के कुत्‍ते का आतंक देखने को मिला है। यहां डिलीवरी बॉय किसी भी फ्लोर पर घर के दरवाजे पर डिलीवरी (food delivery boy) देने के लिए जाते हैं, लेकिन फूड डिलीवरी बॉय (food delivery boy) पर ऐसा करना बेहद भारी पड़ गया। जैसे ही दरवाजा खुला, वैसे ही जर्मन शैफर्ड कुत्ता भौंक पड़ा. कुत्ते को भौंकता देख डिलीवरी बॉय इतना ज्यादा डर गया कि बचने के लिए भागने की कोशिश की और इस कोशिश में तीसरी मंजिल से सड़क की तरफ छलांग लगा दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार की रात एक फूड डिलीवरी बॉय के लिए काली रात साबित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राहक को अपस्केल बंजारा हिल्स में खाना पहुंचाने गए फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव एक खतरनाक पालतू कुत्ते की चपेट में आ गया। कुत्ते से बचने के लिए वह तीसरी मंजिल की तरफ भागा लेकिन कुत्ता वहां भी पहुंच गया। फिर क्या था अपनी जान बचाने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।



बंजारा हिल्स के पुलिस निरीक्षक एम नरेंद्र के अनुसार, घायल की पहचान यूसुफगुडा के श्रीरामनगर इलाके के मोहम्मद रिजवान (23) के रूप में हुई है, जिसका निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है, हालांक रिजवान के भाई मोहम्मद खाजा की शिकायत के बाद बंजारा हिल्स पुलिस ने शोभना के खिलाफ धारा 336 (लापरवाही के कारण चोट लगने) के तहत मामला दर्ज किया। यह मामला जांच के अधीन है।

Share:

इस्राइली सेना ने वेस्ट बैंक में तीन फलस्तीनियों को मारी गोली, पेरू में अब तक 49 की मौत

Sat Jan 14 , 2023
येरूशलम। इस्राइली सेना ने वेस्ट बैंक में छापेमारी के दौरान तीन फलस्तीनियों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस्राइल-फलस्तीन के बीच हाल के महीनों में बढ़ती हिंसा में खूनखराबे की यह ताजा घटना है। इस्राइली सेना पिछले साल की शुरुआत से ही क्षेत्र में रात को छापे मार रही है। उसका कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved