इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) इस वक्त एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के साथ-साथ महंगाई और खाद्य संकट (Inflation and food crisis) की किल्लत हो गई है। देश के पास सिर्फ 21 दिन का गेहूं बचा(Only 21 days of wheat left) हुआ है। अचानक गेहूं की कमी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सरकार विदेशों से गेहूं आयात (Import) करने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन के मुताबिक देश को 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं भंडार की तत्काल आवश्यकता है। नेशनल प्राइस मॉनिटरिंग कमेटी (NPMC) के मुताबिक, इस साल गेहूं का अनुमानित उत्पादन 2.6 करोड़ मीट्रिक टन है। अगले साल की कुल खपत की तुलना में 30 लाख टन कम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved