• img-fluid

    120 रुपए का खाना तो 80 रुपए का नाश्ता

  • November 09, 2023

    लगभग 3500 कर्मचारियों को मिलेगा पौष्टिक खाना

    ओम सांईराम को मिला ठेका, दो वक्त का नाश्ता और दो वक्त के खाने की करेंगे व्यवस्था

    इन्दौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए तैयारियों का दौर अब आखिरी चरण में हैं। निर्वाचन विभाग जहां स्टेडियम में चाकचौबंद व्यवस्था करने में जुटा हुआ है, वहीं 16 और 17 नवम्बर को स्टेडियम में ड्यूटी देने वाले लगभग 3500 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 120 रुपए में खाना तो 80 रुपए की नाश्ते की थाली वितरित की जाएगी।


    विधानसभा चुनाव (assembly elections) सम्पन्न कराने के लिए 16 तारीख को सामग्री वितरण किया जाना है, वहीं 17 तारीख को चुनाव होने हैं, जिसके लिए नेहरू स्टेडियम में लगभग 3500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 48 घंटे लगातार काम करने वाले इन कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन दिलाने के लिए खाद्य विभाग ने तैयारियां कर ली है। विभाग द्वारा दो शिफ्टों में नाश्ता और भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। तीन दिन तक लगातार स्टेडियम के अंदर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को खाद्य विभाग इस बार 6 पूड़ी, पनीर की सब्जी, बेसन की बर्फी, गुलाब जामुन, तली हुई मिर्च, दाल फ्राय परोसेगा। कर्मचारियों के लिए प्रति थाली 80 रुपए निर्धारित किया गया था, वहीं अधिकारियों के लिए दो नग पराठे, दो रोटी, जीरा राइस, पनीर सब्जी, मिक्सवेज, दाल, पापड़, सलाद, अचार के साथ परोसे जाएंगे। विभाग ने शहर के कैटरर्स ओम सांईराम को ठेका दिया है।

    नाश्ता भी दो शिफ्टों में
    खाद्य विभाग ने अधिकारियों के लिए एक टाइम नाश्ता व दो टाइम भोजन की व्यवस्था की गई है। नामांकन और मतदान के दो दिन व 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना को मिलाकर लगभग 8000 थालियों की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि संख्या में घट-बढ़ हो सकती है। इसके लिए विभाग पहले से ही तैयारियां कर रहा है। मतगणना के दिन भी कर्मचारियों के लिए मतगणना स्थल पर कचोरी, समोसे, आलूबड़े, पोहे और चाय की व्यवस्था नाश्ते में रहेगी, वहीं अधिकारियों को वेच सेंडविच, खमण, गुलाब जामून और बेसन की चक्की परोसी जाएगी।

    Share:

    Smart Fone यूजर्स को मूर्ख बना रहे ये खतरनाक SMS, कैसे जानिए

    Thu Nov 9 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। अगर आप स्मार्ट फोन यूजर (smart phone user) हैं और आपके पास लॉटरी जीतने, नकली मिस्ड डिलीवरी, डिलीवरी से संबंधित समस्याएं, फर्जी बैंक अलर्ट, पासवर्ड अपडेट जैसे एसएमएस मिलते हैं तो सावधान हो जाएं। साइबर ठग आजकल स्मार्टफोन यूजर्स को ऐसे एसएमएस या ईमेल के जरिए आसानी से मूर्ख बनाकर उनके खातों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved