भोपाल। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन के रैक पाइंट पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे की सील तोड़कर अज्ञात बदमाश 100 बोरी गेहूं चुरा ले गए। वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई। यह गेहूं एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) का है, जो मालगाड़ी से ओडिशा भेजा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया रेलवे स्टेशन से एफसीआई का 52700 क्विंटल गेहूं ओडिशा भेजने के लिए मालगाड़ी में लोड किया गया था। बुधवार की सुबह आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) चौकी के कर्मियों ने एक डिब्बे की सील टूटी देखी और गेहूं चोरी होने की आशंका के चलते एफसीआई के स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी। एफसीआई के मैनेजर सुमित चंदेरिया ने बताया कि हमें आरपीएफ की तरफ से मालगाड़ी के रैक से चोरी होने की सूचना मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved