इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा अन्नपूर्णा तालाब (Annapurna Talab) के समीप हाकर्स झोन (Hawkers Zone) के लिए रखी गई जमीन पर फूड चौपाटी (Food Chowpatty) बनाने की तैयारी की जा रही है और इसे 56 दुकान (56 Shops) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। वहां बेहतर सुविधाएं जुटाई जाएंगी। आज निगम कमिश्नर (Corporation Commissioner) ने अफसरों के साथ वहां दौरा किया।
अन्नपूर्णा तालाब के पास चाणक्यपुरी वाले हिस्से में निगम की खाली पड़ी जमीन पर हाकर्स झोन के बजाय अब फूड चौपाटी बनाने की तैयारी चल रही है। सुबह निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने अफसरों के साथ दौरा किया और तालाब की सफाई करने के साथ वहां विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहां फूड चौपाटी 56 दुकान की तर्ज पर बनाने की तैयारी है और आसपास के कई ऐसे ठेले वालों को वहां जगह दी जाएगी, जो सडक़ के किनारे आसपास खाद्य पदार्थ बेचते हैं। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए शासन से भी पैसा मिलने की उम्मीद है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो शासन को भेजा जाएगा। जमीन मिलने के बाद इसे बेहतर ढंग से संवारा जाएगा।
सडक़ पर मिला कचरा दरोगा को हटाने के निर्देश
देवेंद्रनगर में निगमायुक्त जब अफसरों के साथ दौरा कर रही थीं तो वहां सडक़ पर ही ग्रीन वेस्ट पड़ा हुआ था और पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय दरोगा विकास मनटो को हटाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने स्कीम नंबर 71, ग्वाला कालोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। वहां बनाए जा रहे संजीवनी क्लिनिक का भी काम देखा और वहां बाउंड्रीवाल व गेट बनाने के निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved