img-fluid

खाने-पीने का सामान रहेगा सुरक्षित, जब घर में हो ये सील्ड कंटेनर

  • October 04, 2022

    नई दिल्ली। किचन को ऑर्गेनाइज (Organize) रखने के लिए कंटेनर (Container) के काफी ज्यादा जरुरत पड़ती है, साथ ही कई बार हमें बार जाने पर कुछ खाने का सामान एयर टाइट कंटेनर (air tight container) में रखने की भी जरुरत आन पड़ती है, जिससे की खाने का सामान उपयोग आने तक सुरक्षित रह सके। ऐसे ही कुछ शानदार प्रोडक्ट के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। जिन पर आपको शानदार डिस्काउंट (great discount) भी मिलेगा।


    सर्दी में ड्राई फ्रूट्स, नट्स या फिर गजक या रेवड़ी जैसा सामान रखने के लिये खरीदें ये एयर टाइट कंटेनर, इनकी कीमत 250 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है। इसमें 6 कंटेनर का सेट भी उपलब्ध है। ये ड्राय फूड डिस्पेंसर वाला एक शानदार सील्ड कंटेनर है, जिसमें रखा हुआ खाने पीने का सामान नमी और कीड़ों के प्रकोप से बचा रहेगा। यह बड़ी कैपेसिटी वाला कंटेनर एक फैमिली के लिए पर्फेक्ट है।

    इनमें आप राइस, ग्रेन्स, नट्स और दूसरी आइटम्स भी रख सकते हैं। इनमें खाने पीने का सामान ऑर्गेनाइज रहेगा और निकालने पर बिखरेगा भी नहीं। इसे फूड ग्रेड मटेरियल से बनाया गया है। तो बिना देरी के आप इस शानदार कंटेनर को अभी घर बैठे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

    Share:

    जयपुर : बटन दबाते ही दरवाजा खुला, लेकिन लिफ्ट नहीं आई, 11वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

    Tue Oct 4 , 2022
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक दर्दनाक हादसे से लोग सिहर उठे. यहां एक अपार्टमेंट में इमारत की 11वीं मंजिल से लिफ्ट (lift) शाफ्ट में गिरने से 20 वर्षीय एक युवक की मौत (Death) हो गई. युवक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved