कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) की कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट पूनम पांडे इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहीं है। मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) हमेशा ही अपने हॉट लुक्स से लोगों के होश उड़ा देती हैं। उन्हें इंडस्ट्री में उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाता है। पूनम अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. फैंस को उनका स्टाइलिश अंदाज काफी पसंद आता है, लेकिन कई बार अपने इसी बोल्ड लुक के कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।
बता दें कि हाल ही में शो के अंदर उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। लॉक अप के पिछले एपिसोड में अब पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कुछ ऐसा कह दिया है कि अब उसी की ही चर्चा हो रही है।
View this post on Instagram
वहीं स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘अगर मैं अपने कपड़े उतारती हूं…अपनी बॉडी दिखाती हूं और आप मुझे बेशर्म कहेंगे तो मैं यह नहीं मानूंगी। मुझे लगता है कि जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म होते हैं।’ पूनम पांडे की बात खत्म नहीं होती है कि बीच में तहसीन अपनी बात रख देते हैं। तहसीन पूनावाला कहते हैं कि लोग पूनम के वीडियोज देखते हैं और फिर उसे भला-बुरा कहते हैं। इस पर पूनम कहती हैं, ‘एक महीने में ही मुझे 200 मिलियन व्यूज मिल जाते हैं। ये छिपे हुए फॉलोअर्स कौन हैं? रात में यह लोग मेरे वीडियो देखते हैं और सुबह उठते ही मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।’
विदित हो कि पूनम सिर्फ अपने बोल्ड लुक के कारण ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था। पूनम की शिकायत पर सैम की दो बार गिरफ्तारी हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved