img-fluid

Vastu tips : खुशहाल और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

December 27, 2021

डेस्क: आज के बदलते समय में हर कोई सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता है. जीवन को हंसी-खुशी के साथ बिताना चाहता है. हालांकि, वर्तमान समय में हर शादी के साथ ऐसा संभव नहीं है. संदेह, झगड़े और समझ की कमी एक रिश्ते में विवादों को जन्म देती है जो एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक है.

हम इस स्थिति से उबरने के लिए बहुत प्रयास करते हैं लेकिन मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है. हर बीतते दिन के साथ कलह बढ़ती ही जाती है. अगर हम कुछ वास्तु टिप्स को ध्यान में रखते हैं, तो हम अपने वैवाहिक जीवन को फिर से खुशहाल बना पाएंगे. वास्तु टिप्स न सिर्फ दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाएंगे बल्कि पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा. आइए जानें वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए कौन से वास्तु टिप्स अपना सकते हैं.

वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के वास्तु टिप्स
बेडरूम की खिड़की : बेडरूम में खिड़की होनी चाहिए क्योंकि इससे कपल के बीच तनाव कम होता है और रिश्ते में आपसी प्यार बना रहेगा.

शीशा : बेडरूम में शीशा रखना वास्तु के अनुसार अच्छा और सही माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच अनबन कम होती है और उनके बीच प्यार बढ़ता है.


इलेक्ट्रॉनिक सामान से दूरी : बेडरूम में कभी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रखें क्योंकि ये वास्तु के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा को कम करता है. ये आपके रिश्ते को प्रभावित करता है.

कांटेदार फूल ना रखें : अपने शयन कक्ष में कभी भी मुरझाया हुआ और कंटीला पौधा न रखें. इससे पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता है.

सोने की सही मुद्रा : पत्नी को हमेशा अपने पति के बाईं ओर सोना चाहिए और उन्हें एक बड़ा तकिया इस्तेमाल करना चाहिए. इससे उनके बीच आपसी प्यार बढ़ता है.

सही रंगों का इस्तेमाल : पति-पत्नी जिस कमरे में सोते हैं उसका रंग हल्का गुलाबी या हल्का हरा होना चाहिए. कभी भी गहरे रंग का इस्तेमाल न करें. हल्का गुलाबी और हल्का हरा रंग सुखद माना जाता है. ये रंग तनाव को कम करने और पार्टनर को करीब लाने में मदद करते हैं.

शयन कक्ष में देवी-देवताओं की तस्वीर न लगाएं : जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हों, वहां देवी-देवताओं की तस्वीर न लगाएं. कपल को अपने पैरों की ओर बहते पानी की एक बड़ी तस्वीर लगानी चाहिए. बहता पानी प्रेम का प्रतीक है.

मनी प्लांट रखें : वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को रखना शुभ माना जाता है क्योंकि ये शुक्र का प्रतीक है. ये पति-पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाता है और उनके बीच प्यार बढ़ता है.

Share:

निगम ने तैयार की बैटरी से चलने वाली कचरा गाड़ी

Mon Dec 27 , 2021
16 नंबर झोन में कचरा उठाने के कार्य में झोंका, प्रयोग सफल रहा तो ऐसी और भी गाडिय़ां तैयार करेंगे गाड़ी तैयार करने में सवा लाख खर्चा आया इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) के जिंसी स्थित वर्कशॉप विभाग (workshop department) में वाहनों को लेकर लगातार प्रयोग होते हैं। पुरानी खटारा हो चुकी गाडिय़ों को नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved