नई दिल्ली। अगर आपकी लाइफ में प्रॉब्लम (problem in life) खत्म होने का नाम नहीं लेती तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. ये टिप्स फेंगशुई (Feng Shui Tips) से जुड़े हुए हैं. फेंगशुई में ऐसे कई टिप्स हैं जो आपकी समस्याओं तो दूर करते ही हैं साथ में इन्हें करना काफी आसान भी होता है.
आपको बता दें कि कि आजकल घर पर चीनी वास्तुशास्त्र (chinese architecture) फेंगशुई (feng shui) के सामान रखने का चलन धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है. फेंगशुई (feng shui) दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग (feng) यानी वायु और शुई (shui) यानी जल. फेंगशुई शास्त्र (feng shui scripture) जल और वायु पर आधारित है. फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष संबंधी तमाम तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है. घर पर सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाजार में इस समय कई तरह के फेंगशुई(feng shui ) की वस्तुएं मिलती हैं जिसको घर पर लाने से शुभ फल की प्राप्ति होता है. आप फेगुशुई (feng shui ) के इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved