img-fluid

फेंगशुई के इन उपाय को अपनाएं, दूर हो जाएंगी सारी समस्‍याएं

November 07, 2021

नई दिल्ली। अगर आपकी लाइफ में प्रॉब्लम (problem in life) खत्म होने का नाम नहीं लेती तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. ये टिप्स फेंगशुई (Feng Shui Tips) से जुड़े हुए हैं. फेंगशुई में ऐसे कई टिप्स हैं जो आपकी समस्‍याओं तो दूर करते ही हैं साथ में इन्हें करना काफी आसान भी होता है.
आपको बता दें कि कि आजकल घर पर चीनी वास्तुशास्त्र (chinese architecture) फेंगशुई (feng shui) के सामान रखने का चलन धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है. फेंगशुई (feng shui) दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग (feng) यानी वायु और शुई (shui) यानी जल. फेंगशुई शास्त्र (feng shui scripture) जल और वायु पर आधारित है. फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष संबंधी तमाम तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है. घर पर सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाजार में इस समय कई तरह के फेंगशुई(feng shui ) की वस्तुएं मिलती हैं जिसको घर पर लाने से शुभ फल की प्राप्ति होता है. आप फेगुशुई (feng shui ) के इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.



अपनाइए ये टिप्स
1.फेंगशुई के अनुसार अगर आपकी लाइफ में जॉब या बिजनेस से जुड़ी हुई कोई प्रॉब्लम हो तो आप घर में लाफिंग बुद्धा ले आइए. इस बात का ख्याल रखें कि ऐसा लाफिंग बुद्धा रखें जिसके हाथ ऊपर की ओर खड़े हुए हों.
2.वहीं अगर आपकी किस्मत साथ न दे रही हो, ऑफिस और बिजनेस में केवल लॉस ही लॉस हो रहा हो या फिर क्लेश बढ़ रहा हो तो आप लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति ले आइए. इससे आपका बैड लक गुड लक में बदल जाएगा.
3.अगर आपके घर-गृहस्थी में कोई दिक्कत हो या फिर अक्सर कोई बीमार रहता हो तो इसका सॉल्यूशन भी फेंगशुई में है. फेंगशुई के मुताबिक ऐसे जातकों को अपने घर पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत अच्छी रहती है और घर में चल रही दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

PM Modi दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 13 राष्ट्राध्यक्षों को छोड़ा पीछे 

Sun Nov 7 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता(Popularity) में जरा सी भी कमी नहीं आई है। बल्कि वैश्विक नेता के तौर पर उनकी लोकप्रियता (Growing in popularity as a global leader) बढ़ती ही जा रही है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट (American data […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved