img-fluid

करवाचौथ पर सुंदर दिखने के लिए घर पर अपनाए ये तरीके, पाए Instant Glow

October 31, 2020

करवाचौथ का त्योहार नजदीक है और हर महिला इस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। लेकिन कोरोना काल में पार्लर जाना भी सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। ऐसे में घर पर ही रहकर कुछ आसान तरीकों से फेशियल कर इंस्टेंट ग्लो पाने का तरीका हम बता रहे है। खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि इस फेशियल में इस्तेमाल होने वाली चीजें आपको किचन में ही मिल जाएगी। इंस्टेंट ग्लो के लिए घर पर फेशियल करने की तरीका जानिएं।

– इस तरह निकाले त्वचा की गंदगी और ब्लैकहेड्स
सबसे पहले चेहरे की क्लीजिंग करें, जिससे त्वचा की गंदगी और ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे। फेस क्लींजर को बनाने के लिए आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। फिर उसमें टमाटर का रस मिलाकर कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं।

– स्क्रबिंग से हटाए ब्लैक स्पॉट
स्क्रब बनाने के लिए शोड़ी सी चीनी में आलू और टमाटर का रस मिलाएं। अब तैयार इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। चीनी चेहरे के ब्लैक स्पॉट निकालने में काफी मददगार है।

– बनाए एलोवेरा फेस जेल
फेस जेल को बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल, आलू का रस और टमाटर का पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। एलोवेरा जेल दाग-धब्बे, मुंहासों को दूर कर ग्लोइंग स्किन देता है।

– इस तरह बनाए फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आलू के रस में बेसन और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो आंखों पर आलू के कटे हुए पतले स्लाइस भी रख सकती हैं। इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा और थकान दूर होगी। चेहरे पर लगे फेस पैक को 10 से 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

– टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं
गुलाबजल में कॉटन बॉल्स को भिगोकर चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे के पोर्स को बंद करने में मदद करेगा। गुलाबजल लगाने के पांच मिनट बाद चेहरे एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर लगाएं।

Share:

सार्वजनीक जगह न करें मोबाइल चार्ज, हो सकता है Account Clean

Sat Oct 31 , 2020
नई दिल्ली। फोन की बैटरी खत्म होना आम बात है, वह भी जब हम घर से बाहर होते है। मॉल या शॉपिंग हब पर पब्लिक प्लेस (public place) पर हम चार्जर दिखते ही चार्ज करने लगते है। यह कितना खतरे वाला काम साबित हो सकता है, इसका अंदाजा भी लगाना काफी मुश्किल है। कई बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved