img-fluid

Delete हो चुके WhatsApp message को दुबारा देखने अपनाएं ये पांच स्‍टेप

June 08, 2021

नई दिल्‍ली। WhatsApp ने कुछ समय पहले सभी के लिए मैसेज डिलीट (message delete) करने का फीचर लॉन्च (feature launch) किया था और यूजर्स इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे द्वारा भेजे जाने वाले कुछ WhatsApp message को डिलीट (delete) करने के कई कारण होते हैं। कभी-कभी, ऐसा होता है कि हमें वो मैसेज (message) पढ़ना होता है लेकिन हम गलती से उसे हटा देते है। और कभी-कभी एक मैसेज(message) को हटाने के चक्कर में सारे मैसेज डिलीट (All message delete) कर देते है। लेकिन फिर पछतावा होता है कि मैसेज काम का था।
खैर कोई नहीं, गूगल प्ले स्टोर पर नोटिसेव नाम का ऐप (Notisave App) है जो यूजर्स को डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp message ) को फिर से रिकवर करने का ऑप्शन (option to recover) देता है। इसमें बड़ी बात यह है कि यह ऐप न केवल व्हाट्सएप पर हटाए गए टेक्स्ट मैसेजों को दुबारा लाता है, बल्कि फ़ोटो और वीडियो और GIF को भी रिकवर करता है।
ऐसे इंस्‍टॉल करें Notisave App



स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। क्योंकि Notisave App केवल Android यूजर्स के लिए ही है।
चरण 2: इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर नोटिसेव ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें जिसमें आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन है।
चरण 3: फिर आवश्यक डिटेल्स के साथ ऐप में लॉग इन करें और व्हाट्सएप आइकन दिखाने वाले नोटिसेव ऐप की होमस्क्रीन पर जाएं।
चरण 4: अब व्हाट्सएप आइकन को सेलेक्ट करें और आप सभी हटाए गए मैसेजों को वहां से देख पाएंगे।
चरण 5: यदि आप किसी विशिष्ट कांटेक्ट के डिलीट किए हुए चैट देखना चाहते है तो भी, Notisave App में देख सकते है। इसके लिए कांटेक्ट कॉ फिल्टर करना होगा।
हालांकि आपको बता दें कि Notisave App में एड्स आते है इसलिए यह एक सिक्योर एप्लिकेशन नहीं है। इस कारण यदि आप इसका इस्तेमाल करते है और कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे, क्योंकि ऐसे एप्स में मैलवेयर भी आ सकते है।

Share:

अपनी एक Instagram post पर हरभजन सिंह को मांगनी पड़ी माफी, जानें क्‍या है मामला

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) को लेकर माफी मांगी(apologized) है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है. दरअसल, हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved