• img-fluid

    छुटकारा पाए मस्सों की परेशानी से अपनाएं ये 6 घरेलू नुस्खे

  • November 09, 2021

    स्किन (Skin) से जुड़ी समस्याओं (the problems) की जब बात आती है, तो उसमें एक होती है, मस्सों (warts) की समस्या। ये समस्या एचपीवी (problem hpv) यानी ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (Papillomaviruses) के कारण होती है। इस वायरस के चलते इंफैक्टेड (affected)  स्किन का कोई एक सेल गैर जरूरी ढंग से बढ़ता चला जाता है। और जब ये बढ़ा हुआ हिस्सा गांठ के रूप में सामने आता है, तो हम उसे मस्सा या वार्ट (Wart) कहते हैं। आमतौर लोगों के हाथों और पैरों में मस्सों की शिकायत ज्यादा सामने आती हैं। वहीं कुछ लोगों के फेस, गर्दन और आंखों के पास के मस्सों से भी परेशान होते हैं।मेडिकल दुनिया में तो इसका इलाज सर्जरी (treatment surgery) और लेजर तकनीक के जरिए ही किया जाता है, लेकिन हमारी दादी-नानी के जमाने के कुछ नुस्खे आज भी मस्सों को लेकर फायदेमंद बताए जाते हैं. आपको बताते हैं कि मस्से दूर करने के ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे।

    रात में सोने से पहले केले के छिलके को मस्से पर रखकर कपड़े से बांध दें ऐसा कई दिनों तक करें। ये उपाय तब तक करें जब क मस्सा (wart) पूरी तरह सूख नहीं जाता, हालांकि ये मस्से के साइज और उसके पुराने होने पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये उपाय नियमित करने पर एक महीने में लाभ दिखना शुरू हो जाएगा।

    लहसुन (Garlic) की दो कली लें, उन्हें छीलकर उसका पेस्ट बना लें। दरअसल लहसुन एंटीवायरस, एंटीबैक्टीरियल (Antivirus, Antibacterial) और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, ये वायरल संक्रमण से लड़ने में सक्षम है. लहसुन के पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 20-25 मिनट इसे किसी चीज से कवर कर लें और फिर उन हिस्सों को साफ कर लें। लहसुन का प्रभाव इसे हटाने में मदद करेगा।

    मस्सों को हटाने के लिए अरंडी (castor) के तेल का देसी नुस्खा भी बड़ा जोरदार बताया जाता है। बताते हैं कि अरंडी के तेल में अगर बेकिंग सोडा मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और उसे मस्से पर लगाया जाए, तो ये समस्या जल्द गायब हो सकती है। अरंडी के तेल (OIL) और बेकिंग पाउडर के पेस्ट को मस्से के ऊपर एक से डेढ़ घंटे तक लगा रहने दें और इसके बाद गीले कपड़े से साफ कर लें। इस पूरे प्रोसेस को दिन में दो बार कर सकते हैं। महीनेभर में मस्सा धीरे धीरे सूखकर झड़ जाएगा।


    तुलसी (Basil) के पत्तों से मस्सों से स्वाभाविक रूप से छुटकारा पाया जा सकता है। तुलसी को कूटकर उसे प्रभावित हिस्से पर रगड़ लें। इन्हें मस्से पर लगा रहने दें और किसी कपड़े से ढंक दें। यह प्राकृतिक उपाय मस्से की समस्या को दूर कर सकता है।

    मस्से से जल्द छुटकारा पाने का आसान तरीका एलोवेरा (Aloe vera) का इस्तेमाल करना है. मस्से के लिए इसका उपचार काफी प्रभावी होता है। एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालकर उसे रूई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद किसी कपड़े की मदद से उसे ढंक दें। यह उपाय बहुत कारगर सिद्ध होगा।

    गर्म पानी से मस्से के इफैक्ट को कम किया जा सकता है। इसके लिए मस्से वाले हिस्से को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। खास बात यह है कि गर्म पानी वायरस से लड़ता है और संक्रमण से भी बचाता है।

    Share:

    सुब्बाराव जी की उपस्थिति मात्र से शांति, अहिंसा, सद्भावना का वातावरण बन जाता- सिंधिया 

    Tue Nov 9 , 2021
    मुरैना। आज क्षेत्र व देश में शोक का वातावरण उनके जाने से है, लेकिन इस दुनिया में जो आता है उसें जाना ही है। भाई सुब्बाराव जी (Bhai Subbarao ji) ने अपनी कार्य शैली, विनम्रता, स्नेह, आशीर्वाद से लाखों दिलों को छू लिया था। भाई सुब्बाराव जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके दिखाये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved