• img-fluid

    स्‍वास्‍थ्‍य शरीर के लिए फिजिकल एक्‍सरसाईस के इन 5 तरीकों को अपनाए

  • October 17, 2020

    स्‍वास्‍थ्‍य शरीर के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही आवश्‍क है और हर व्‍यक्ति को प्रतिदिन शरीर की एक्‍सरसाइस करना चाहिए । कम फिज़ीकल एक्टिविटी से ज्यादा नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों (एनसीडी) सहित हार्ट की बीमारी, डायबिटीज़, हाई ब्लडप्रेशर, ऑस्टियोपोरोसिस और कैंसर होने का ख़तरा ज़्यादा हो जाता है। यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कम फिज़ीकल एक्टिविटी को मौत के लिए एक प्रमुख ख़तरा मानता है। डब्ल्यूएचओ का यह भी अनुमान है दुनियाभर में चार नौजवानों में से एक ऐसा व्यक्ति ज़रूर होता है, जो पर्याप्त रूप से एक्टिव न हो। वहीं, भारत की बात करें तो यहां ख़ासतौर पर तेज़ी से गतिहीन लाइफस्टाइल और कम एक्सरसाइज की वजह से होने से पिछले 25 वर्षों में बीमारियां बढ़ रही हैं।
    दुर्भाग्य से कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन लगने से फिज़ीकल एक्टिविटी कम हुई है। यह बड़ी संख्या में लोगों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। घर से काम करने से हमारे बैठे रहने के घंटे भी बढ़े हैं। साथ ही वायरल बीमारी से इन्फेक्ट होने का डर भी। इस वजह से अधिकांश लोग अपनी रेगुलर फिज़ीकल एक्सरसाइज़ जैसे जिम, तैराकी, ग्रुप योगा क्लास, पिलाटेस और ज़ुम्बा सेशन नहीं कर पा रहे हैं।

    कम से कम 30 मिनट रोज़ाना एक्सरसाइज़ करने से न सिर्फ आपका वजन कम होता है इसके अलावा नॉन-कम्युनिकेबल बीमारी को रोकने में भी मदद मिलती है। कोविड 19 ने जिस तरह से हम पहले एक्सरसाइज़ करते थे वैसा करना मुश्किल बना दिया है। अब यह वक़्त हैं कि हम अपने आपको फिट, एक्टिव और हेल्थी रखने के लिए सस्टेनबल तरीके खोजें।

    बिना किसी इक्विपमेंट के इन 5 तरीकों से करें इनडोर वर्कआउट

    रस्सी कूदना

    रस्सी कूदना एक अंडर-रेटेड, लेकिन बहुत ही लाभकारी एक्सरसाइज़ है। दिन में 20 मिनट रस्सी कूदने से कैलोरी जलाने और वज़न कम करने में बहुत वायदा मिलता है। अगर लॉकडाउन के दौरान आपका वज़न बढ़ गया है, तो रस्सी कूदने से आप अपना वज़न कम कर सकते हैं। रिसर्च जर्नल ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी ने निष्कर्ष निकाला कि हार्ट हेल्थ और फिज़ीकल फिटनेस के लिए रस्सी कूदने के अलावा स्किपिंग के महत्वपूर्ण लाभ होते हैं।

    साइकिलिंग

    हम में से अधिकांश लोग साइकिल को स्टोर रूम में रखकर भूल जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान सड़कें खाली हो गई हैं और यह समय साइकिल चलाने के लिए बिल्कुल सही है। ऐसे में आप महामारी के बाद साइकिल को एक फिटनेस रिजीम का हिस्सा बना सकते हैं।

    साइकिल चलाने से आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे तरीके से कर सकतें हैं। अगर आप साइकिल चलातें हैं, तो आपको जिम या पार्क जैसी अन्य जगहों पर जाने की ज़रूरत नहीं है। साइकिल चलाने से दिल का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

    सीढ़ियां

    अगर आप अपने घर की सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो यह आपकी डेली फिज़ीकल एक्टिविटी की ज़रूरत को पूरा कर सकती हैं। जब हम सीढ़ियां चढ़ते हैं या उतरते हैं, तो ये एक्टीविटी हमारा वज़न को संतुलित रखती है। चलने या दौड़ने की तरह ही, आप सीढ़ियां चढ़ने और उतरने से भी कैलोरी बर्न कर सकते हैं। सीढ़ियां चढ़ने से निचले शरीर को मज़बूत करने में भी मदद मिलती है, इससे मांसपेशियों, सहनशक्ति और धीरज में सुधार होता है।

    फैमिली योग

    इस समय फिजिकली ग्रुप में योग करना संभव नहीं है। ऐसे में कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म हैं, जो इस वक्त वर्चुयल योग क्लास प्रोवाइड कर रहे हैं। बाहर जाने पर रोक लगने के कारण परिवारों को घर पर एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है। रोज़ाना फैमिली योग सेशन यानी परिवार एक साथ सुबह उठकर योग करता है, तो ये सभी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    Share:

    वास्तव में हम दौड़ में कहीं नहीं थे : इयोन मोर्गन

    Sat Oct 17 , 2020
    अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 08 विकेट से मिली हार से निराश कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि मुंबई के खिलाफ वास्तव में उनकी टीम दौड़ में कहीं नहीं थी। मैच के बाद मोर्गन ने कहा,”वास्तव में हम दौड़ में कहीं नहीं थे। पांच विकेट गिरने के बाद स्कोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved