• img-fluid

    व्यापारी मंडी के नियमों का पालन करें वरना लाइसेंस होगा निरस्त

  • March 05, 2023

    • एसडीएम ने ली बैठक, दिए जरूरी निर्देश

    गुना। मंडी चाचौड़ा में व्यापारियों की बैठक ली गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद, तहसीलदार चांचौड़ा श्री शुभम जैन सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में घोष/ नीलामी में सभी व्यापारियों के भाग लेने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सभी व्यापारी तौल काटों को नापतौल निरीक्षक से कांटे वेरिफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि 37(1) जारी करने के बाद जिस व्यापारी के पक्ष में अनुबंध हुआ है, वही व्यापारी खरीदेगा, कोई अन्य व्यापारी बेड प्रेक्टिसेस को न अपनाए, अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जायेगी। मंडी द्वारा कैंटीन का अनुबंध किया गया है, 5 रुपए में भोजन के पैकेट किसानों को दिए जायेगे। गेट पासके बाद ही व्यापारी अपना माल बाहर ले जा सकेगे, इसके लिए नाकेबंदी की जायेगी। व्यापारी अपना पत्रक पाक्षिक रूप से मंडी में जमा करें।


    विश्व व्यापार संगठन के मानक और व्यापार विकास सुविधा बजट के तहत स्पाइस बोर्ड व सयुंक्त राष्ट्र के खाद्य कृषि संघटन के सहयोग से चलाये जा रहे मसाला मूल्य श्रंखला को मजबूत करने हेतु प्रोग्राम के तहत कृषि मंडी कुंभराज मे धनिया उत्पादको के लिए बाजार संपर्क कार्यक्रम का आयोजन प्रादेशिक कार्यालय स्पाइस बोर्ड गुना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मार्किट लिन्केज के माध्यम से मसाला उत्पादकों और व्यापारियों के बीच मसाला क्रय विक्रय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में स्पाइस बोर्ड प्रादेशिक कार्यालय गुना के ऑफिस इंचार्ज श्री भारत अर्जुन गुडदे, स्पाइस बोर्ड के निर्यात संवर्धन अधिकारी श्री आशीष जायसवाल,कुम्भराज के एक्सपोर्टर गीतांजलि स्पाइसेस, मंडी सचिव श्री मनोज शर्मा और चांचौा जनपद अध्यक्ष रमेश वावू उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में गुलावाा के किसानो और कुंभराज के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। स्पाइस बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय गुना के श्री आशीष जायसवाल, (निर्यात संवर्धन अधिकारी) ने धनिया के उच्च गुणवत्ता उसके अंतराष्ट्रीय मानक व प्रोजेक्ट के वारे मे जानकारी प्रदान की व कुंभराज के एक्सपोर्टर द्वारा किसानों से उच्च गुणवत्ता का धनिया बाजार से अधिक मूल्य मे खरीदने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन फील्ड कोर्डिनेटर रामकिशोर किरार एवं मोहम्मद सुहेल ने किया।

    Share:

    देखरेख के अभाव में सामुदायिक भवन खंडहर में तब्दील

    Sun Mar 5 , 2023
    नगर पालिका उदासीनता, शासन को लग रहा है लाखों रुपए का चूना सिरोंज। सिरोंज केंद्रीय से लेकर वार्ड तक भाजपा का शासन काल है वहीं भाजपा अपने आपको सुशासन और विकास की पार्टी कहने से नहीं थकती और कहीं हद तक विकास होगी रहा है अगर हम सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved