भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने प्रदेशवासियों से कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल (Protocol) और हाइजीन (Hygiene) नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से मास्क (Mask) का उपयोग, सैनेटाइजेशन (Sanitization) और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी आप सभी को मास्क (Mask) का उपयोग करना है, योग एवं व्यायाम (Vyapam) को अपनी दिनचर्या में शामिल रखें। योग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल बढ़ाता है। कोरोना हाइजीन (Corona Hygiene) नियमों का पालन करके आप न सिर्फ अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि अपने परिवार, आस-पड़ोस और समाज को भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाएंगे। राज्यमंत्री परमार (Parmar) ने अपनो के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में कोरोना (Corona) से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर घर लौट रहे कोविड वॉरियर्स (Covid Warriors) को उनके स्वस्थ होने पर बधाई दी और उनके निरोगी एवं दीर्घायु होने की कामना की। परमार (Parmar) ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रोकथाम के लिए शाजापुर (Shahjapur) में अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए की राशि जिला प्रशासन को दी है। उन्होंने कहा कि समाज और प्रशासन के सहयोग से जल्द ही हमारा प्रदेश कोरोना संक्रमण (Corona infection) मुक्त होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved