नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे (heavy fog) के चलते पिछले 24 घंटे में जहां सैकड़ों ट्रेनें 4 से 12 घंटे विलंब से चल रही हैं, वहीं 246 ट्रेनों को रद्द किया है, ताकि दुर्घटनाओं (accidents) को रोका जा सके। इनमें से कुछ स्थायी रूप से तो कुछ आंशिक रूप से रद्द की गई, जिससे यात्री परेशान हैं।
हर साल घने कोहरे के चलते ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए इसको लेकर रेलवे घने कोहरे वाले इलाकों में ट्रेनों का परिचालन रोक देता है। साथ ही कई ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलती है। रेलवे ने इस बार घने कोहरे के चलते 246 ट्रेनों को रद्द किया है इनमें से 224 ट्रेनें स्थायी रूप से रद्द की गई है तो 22 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई। इस दौरान ट्रेनों की मरम्मत का काम भी पूरी किया जा सकेगा। ट्रेनों को रद्द किए जाने के साथ ही कई ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं। ट्रेनों के विलंब से चलने और रद्द होने से यात्री परेशान हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved