• img-fluid

    कोहरे का कहर, वाहनों की टक्‍कर में 10 घायल

  • December 29, 2021

    मुरैना। कोहरे (fog) के कारण बुधवार को एक सवारी वाहन सहित तीन वाहनों की भिडंत (vehicle collision) में 10 लोग घायल हो गये है। इन सभी को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिये दाखिल कराया गया। इस दुर्घटना में बस (vehicle collision) में फंसी एक सवारी को निकालने के लिये कटर का उपयोग किया गया। डम्पर व बस की भिड़ंत में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस कारण बस आगे व पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई।



    बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह अंबाह से मुरैना आ रही यात्री बस जैसे ही जींगनी गांव के पास पहुंची वैसे ही सडक़ किनारे खराब खडे डंपर में पीछे से घुस गयी। कोहरे के कारण बस चालक को आगे खड़ा डंपर दिखाई नहीं दिया। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा डम्पर में घुस गया। इसी समय बस के पीछे आ रहे ट्रक चालक को भी बस दिखाई नहीं दी और ट्रक चालक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इन वाहनों की भिड़ंत से तेज आवाज धमाके की हुई। इसे सुनकर ग्रामीण लोग घटना स्थल पर दौड़े आये वहीं पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। थाना माताबसैया क्षेत्र के हाईवे पर जींगनी गांव के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
    दुर्घटना में तीनों वाहनों के चालक फरार हो गये। इन वाहनों की भिड़त के कारण कुछ समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। पुलिस ने हाईड्रा से सभी वाहनों को अलग अलग करवाया है। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका। पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।

    Share:

    घरवाले ने किया दूर, कमलेश ने पालतू कुत्ते संग लगायी फांसी

    Wed Dec 29 , 2021
    छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) की विश्वनाथ कॉलोनी (Vishwanath Colony)  में रहने वाले 38 वर्षीय कमलेश मशीही (Kamlesh Mashi)  ने अपने पालतू कुत्ते (pet dog)  के साथ देर रात फांसी (Execute) लगा ली। प्रेम (Love)  के नाम पर इस आत्महत्या (suicide) में कमलेश मशीही (Kamlesh Mashi) की तो मौत (Death)  हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved