• img-fluid

    कोहरे बना काल: ट्रक- पिकअप भिडंत में एक की मौत, पिकअप में लदी भेड़ें भी मरी 

  • January 09, 2021

    जोधपुर। निकटतवर्ती बिलाड़ा तहसील के विष्णु की ढाणी इलाके में शनिवार सुबह पिकअप और ट्रक में जोरदार भिडंत होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है। बताया जाता है कि पिकअप में भेड़ेे थी वो भी दुर्घटना में खत्म हो गई। हादसे के समय घना कोहरा छाया हुआ था।

    पुलिस ने बताया कि जयपुर जोधपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह जोधपुर से भेड़ों को लेकर एक पिकअप अजमेर की तरफ जा रही थी। इस बीच कापरडा से आगे निकलते ही विष्णु की ढाणी के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन आपस में टकराए। टक्कर लगते ही पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यह डिवाइडर पर भी चढ़ गया। पिकअप चालक पलासनी निवासी 55 वर्षीय गफार खान फकीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गुरफान व जावेद को हल्की चोट आई। पिकअप में भरी सभी दस भेड़ों  की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वक्त घटना जयपुर जोधपुर हाईवे पर घना कोहरा था और दोनों वाहनों की लाइटें भी जल रही थी। संभवत: कोई जानवर आने से यह हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। घायलों को उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया है।

    Share:

    ड्रायवर ने मालिक की बेटी से की ज्यादती... शादी के बाद भी दबाव बनाकर बना रहा था संबंध

    Sat Jan 9 , 2021
    भोपाल। ऐशबाग इलाके में घर के काम में मदद करने वाले ड्राइवर के युवती से नजदीकी संबंध हो गए। बहला-फुसलाकर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। दो साल पहले युवती की शादी हो गई। इसके बाद भी वह पति को सब कुछ बताने व बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ ज्यादती कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved