• img-fluid

    किसान और महिलाओं समेत इन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

  • March 01, 2021

    • कल बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर कम होने के कम चांस हैं

    भोपाल। मध्य प्रदेश के 2 मार्च को आने वाले बजट में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है। वैसे सरकार भले ही नया टैक्स नहीं लगाने पर विचार कर रही हो, लेकिन पेट्रोल और डीजल पर वैट भी घटने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों, किसानों और महिलाओं के अलावा कई अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहने की उम्मीद है। इन सबके बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग दावा कर रहे हैं कि यह आम लोगों का बजट है और कल्याणकारी बजट है। इस बार मध्य प्रदेश का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है। यह पिछले साल की तुलना में सात से दस फीसदी तक बढऩे वाला है। बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की संभावना कम है। सरकार न ही कोई नया टैक्स लगाएगी। शराब पर भी यही स्थिति रहेगी। जबकि गैस पीडि़त विधवा महिला की पेंशन फिर शुरू करने का प्रावधान होगा। इसके अलावा बजट में नर्मदा एक्सप्रेस-वे, अटल प्रोग्रेस वे के रास्ते में इकोनॉमिक कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल निवेश को बढ़ाने के लिए नए प्रावधानों किए जा रहे हैं।

    बजट में कर्मचारियों पर फोकस
    इस बजट में सरकार का फोकस प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स पर रहेगा। 7.50 लाख कर्मचारियों को दो वेतन वृद्धि एक साथ मिलेने की उम्मीद है। 2020 और 2021 की वेतन वृद्धि देने की घोषणा सरकार कर सकती है। इसके अलावा 25 फीसदी तक डीए की भी व्यवस्था होने की उम्मीद है। हालांकि इस व्यवस्था से 4 से 5 हजार करोड़ का खर्च आएगा।

    बजट में हो सकती है यह घोषणा
    बजट में किसानों को राज्य की ओर से 4 हजार रुपए सम्मान निधि अब बराबर मिलेगी। साथ ही बजट में मप्र में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा होगी। छह केंद्र सरकार की मदद से और तीन मप्र खोलेगा। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, दमोह और सिवनी में खुल सकते है।

    मंत्री ने बताया कल्याणकारी बजट
    चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बजट को कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकास करने वाला और जन कल्याणकारी होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विश्वास सारंग ने कहा, यह बात सही है कि कोविड का संक्रमण बढ़ा है लेकिन हमारी सरकार पूरी तरह सतर्क है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की बैठकें हुई हैं, वैक्सीनेशन के साथ गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराया जाएगा।

    Share:

    जब Rahul Bose को जान से ही मार देते Anil Kapoor, लोगों ने बताया क्या था मामला ?

    Mon Mar 1 , 2021
    नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्में जितनी मसालेदार होती हैं उससे ज्यादा मजेदार शूटिंग के किस्से होते हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्टर अनिल कपूर ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है. अनिल कपूर अपनी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ (Dil Dhadakne Do) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनिल कपूर एक्टर राहुल बोस (Rahul […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved