भोपाल/होशंगाबाद। पर्यटन स्थल पचमढ़ी में प्रदेश सरकार के मंत्री दो दिन तक अपने कामकाज की समीक्षा करते हुए चिंतन करेंगे व आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। आत्मनिर्भर योजना के तहत होने वाली आगामी कार्ययोजनाओं को ध्यान में रखकर बैठक का एजेंडा तैयार किया गया है। 26 व 27 मार्च को शिवराज कैबिनेट के सभी सदस्य पचमढ़ी में रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है। दो दिन तक चलने वाली बैठक के मद्देनजर पचमढ़ी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पिपरिया, पचमढ़ी, सोहागपुर, बनखेड़ी के साथ ही पुलिस लाइन का बल भी पचमढ़ी में तैनात किया जा रहा है। रेंज आइजी दीपिका सूरी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सभी आवश्यक इंतजाम करने के साथ मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया है। पचमढ़ी के सभी रिसार्ट व होटलें बुक हो गई हैं। इतना ही नहीं, पिपरिया व आसपास के क्षेत्रों में भी ठहरने के लिए जगह नहीं है। दरअसल भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पचमढ़ी पहुंचेंगे। कई लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। सरकारी होटलों में भी जगह नहीं बची है1 मप्र पर्यटन बोर्ड का चंपक बंगला व ओल्ड होटल को पहले ही बुक किया जा चुका है।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
मप्र को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चर्चा सबसे पहले की जाएगी। बैठक के एजेंडे में यह सबसे प्रमुख बिंदु है। इसके बाद प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं पर मंथन होगा। सरकार किस तरह तक लोगों तक पहुंचे और उनके हित में क्या काम किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर भी मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं व कार्यों के लिए अलग-अलग समितियां बनाई हैं। सभी मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। ये समितियं विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेंगी, जिसके आधार पर कमियों व होने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। मंत्रियों के साथ चिंतन के दौरान प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा। साथ ही सीएम मंत्रियों के विभागवार परफॉरमेंस की जानकारी भी मंत्रियों के देंगे।
मंत्री समूहों की रिपोर्ट का प्रजेंटेशन
चिंतन बैठक के दौरान 12 अलग-अलग विषयों को लेकर बनाए गए मंत्री समूहों की रिपोर्ट का प्रजेंटेशन पचमढ़ी में होगा। इसको लेकर 25 मार्च तक ऑनलाइन सुझाव भी मांगे गए हैं, जिन्हें मंत्री समूह की रिपोर्ट में तवज्जो दी जाएगी। इस बैठक में जिन विषयों को लेकर मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट देने वाले हैं, उसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, राशन वितरण व्यवस्था, सीएम राइज स्कूल, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जल जीवन मिशन, अनुसूचित जनजाति वर्ग की सुविधाएं, अनुसूचित जाति वर्ग की सुविधाएं, पीएम आवास के लिए रेत के इंतजाम, सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए इंतजाम और गोवर्धन योजना के लिए किए जाने वाले प्रावधानों से संबंधित मसले शामिल होंगे। हर मंत्री समूह में तीन से चार मंत्री शामिल किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved