• img-fluid

    US सहित कई देशों के लिए 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगी उड़ाने

  • July 18, 2020


    नई दिल्‍ली । भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने अंतरराष्‍ट्रीय उड्डयन परिचालन का विस्‍तार कर रहे हैं। अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ कुछ उड़ानों की व्‍यवस्‍था की गई है। अन्‍य देशों के साथ भी इस तरह की व्‍यवस्‍था के लिए बातचीत चल रही है।

    इसमें कहा गया है कि इस व्‍यवस्‍था के तहत संबंधित देशों की एयरलाइंस भी भारत के लिए व भारत से अपनी उड़ानों का परिचालन कर सकेंगी। वहीं भारतीय एयरलाइंस का भी परिचालन जारी रहेगा।

    वहीं, भारत सरकार ने अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को 23 जुलाई से अमेरिका-भारत बाजार में अपनी यात्री सेवाएं फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यूएस ट्रासंपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी दी। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया था।

    इससे पहले जून में यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की निंदा करते हुए उसे अनुचित और भेदभाव पूर्ण बताया था। ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने धमकी दी थी कि वह अपने उस आदेश को वापस ले रहा है, जिसमें एयर इंडिया को अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए यात्री विमान सेवा परिचालन को मंजूरी दी गई थी।

    Share:

    कोरोनाः चीनी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल यूएई में शुरू

    Sat Jul 18 , 2020
    वैक्‍सीन महामारी की सभी तरह की नस्‍लों पर कारगर अबू धाबी। कोरोना वायरस से जंग के लिए वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। चीन की कोरोना वायरस वैक्‍सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके तहत संयुक्‍त अरब अमीरात के अबू धाबी शहर में 15 हजार लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved