img-fluid

हवा में उड़ता विमान क्रैश, पायलट-यात्री 40 फीट ऊंचे पेड़ पर लटके

November 02, 2022

नई दिल्ली: हाल ही में यूरोप (Europe) में एक ऐसा विमान हादसा सामने आया जहाँ विमान तो नस्तेनाबूत (Nastenabaut) हो गया लेकिन उसमें सवार पायलट और यात्री (pilot and passenger) को कुछ भी नहीं हुआ. मामला चौंका देने वाला है जहां कुदरत के करिश्मे ने पायलट और पैसेंजर की जान बचा ली. ब्रिटेन (Britain) के Rochester Airport से उड़ान भरने वाला विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद विमान आग के गोलों में तब्दील हो गया. लेकिन गनीमत रही कि विमान में सवार पायलट और यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. वो दोनों जिन्दा हैं. और सही सलामत है. दरअसल विमान जैसे ही क्रैश हुआ पायलट और यात्री जंगल के पेड़ों पर अटक गए. जिससे उनकी जान बच गई.

मामला सोमवार की सुबह का है जब एक प्लेन क्रैश की घटना की सूचना मिली थी. विमान एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और ऐंबुलेंस सर्विसेज़ के साथ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. पूरी जांच के दौरान राहत वाली खबर ये थी की प्लेन भले ही नस्तेनाबूत हो गया.


लेकिन पायलट और पैसेन्जर सुरक्षित थे. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में सिर्फ दो लोग ही सवार थे. जो पति पत्नी थे. पति पायलट था जबकि पत्नी यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही जंगली इलाके में पहुंचने के बाद विमान क्षतिग्रस्त हो गया. दरअसल जिस जंगल के ऊपर से विमान गुज़र रहा था उसमें इतने ऊंचे ऊंचे पेड़ थे जिसकी चपेट में विमान आसानी से आ गया. हालांकि इन्हीं ऊंचे पेड़ों ने पायलट पति और यात्री पत्नी की जान बचा दी. क्योंकि दोनों उन्हीं पेड़ों में उलझकर अटक गए थे.

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को करीब 40 फ़ीट ऊपर पेड़ की टहनियों में फंसे पायलट पति और पत्नी मिले थे. विमान का हादसा जबरदस्त था, लेकिन यह कुदरत का करिश्मा ही था की पायलट और यात्री टहनियों में फंसकर पूरी तरह सुरक्षित हो गए. अगर वो विमान के साथ जमीन पर गिरते तो दोनों का बचना नामुमकिन था. दोनों को चोटें भी गंभीर नहीं आई है दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Share:

कांग्रेस ने नहीं मानी दिग्विजय की बात! की थी ये अपील

Wed Nov 2 , 2022
भोपाल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra of Congress) 20 नवंबर तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहुंचेगी. इसी को देखते हुए इस समय एमपी में तैयारी जोरों पर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक्टिव मोड में है. भोपाल में कल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved