ओटावा (Ottawa)। एलियंस (Aliens) को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चलती रहती हैं। कई लोग एलियंस (Aliens) पर विश्वास करते हैं तो कोई नहीं करता। अब कनाडा (Canada) के एक कपल को विनिपेग नदी (Winnipeg River) के ऊपर यूएफओ (UFO) जैसी चीज उड़ती हुई दिखाई दी, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या ये एलियंस थे? आसमान में उड़ रहे यूएफओ से सूरज जैसी रोशनी (Light like the sun) निकल रही थी। जस्टिन स्टीवनसन (Justin Stevenson) अपनी पत्नी डेनियल स्टीवनसन के साथ 14 मई को फोर्ट अलेक्जेंडर से गुजर रहे थे, जब उन्होंने पीली रोशनी वाले रहस्यमयी गोले देखे।
सूरज की तरह चमकीली ये चीज नदी के उत्तरी तट के ऊपर दक्षिण की ओर उड़ती हुई दिखाई दी और फिर अचानक से उसके बाद बादल के पीछे गायब हो गईं। स्टीवनसन खुद भी एलियंस पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने इस एक्सपीरियंस को एक साइंस फिक्शन फिल्म जैसा बताया और कहा कि आसमान में आग की तरह बहुत ही ज्यादा चमकती हुई चीज दिखाई दी थी। उन्होंने अपने मोबाइल पर पूरी फुटेज रिकॉर्ड भी की और इस दौरान यह भी सोच रहे थे कि क्या उनका आमना-सामना एलियंस से हो रहा है? उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फुटेज को शेयर भी किया है और लिखा कि यार, मुझे लगता है कि हम कुछ एलियंस जैसा देख रहे हैं।
इस घटना ने स्टीवनसन को आश्वस्त कर दिया है कि पृथ्वी से परे भी कहीं जीवन है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “इससे पहले मैं संशय में था, लेकिन अब इसने मुझे वह सबूत दे दिया है जिसकी मुझे जरूरत है कि इंसानों के अलावा भी कुछ है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। एक यूजर ने लिखा है कि यह क्या है? यह बहुत डरावना है, यह घर के इतने करीब है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह ड्रोन या फिर यूएफओ हो सकता है। वहीं, एक और यूजर ने एलियंस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह कुछ और नहीं, बल्कि वेदर बैलून की गैस एक थर्मल पॉकेट में फंस गई है और शुक्र से प्रकाश को अपवर्तित कर रही थी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved