मुंबई: मस्कट से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन (Vistara Flight) में बेहद ही परेशान और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ गंदी हरकत की. इस हरकत पर गुरुवार को मुंबई पुलिस ने फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत पर बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद दुलाल (30) ने सुबह करीब 4.25 बजे विस्तारा फ्लाइट के मुंबई (Mumbai) में उतरने से ठीक आधा घंटे पहले यह हरकत की थी. आरोपी दुलाल मूल रूप से ढाका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने जा रहा था, उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे सहार पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस पर आरोप है कि वो मस्कट से मुंबई की उड़ान के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट के साथ गंदी हरकतें कर रहा था. पुलिस ने इस आरोप में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. घटना उस वक्त की है जब आरोपी मोहम्मद दुलाल को ढाका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट में चढ़ना था. इससे पहले उसने इस तरह की हरकत विस्तारा फ्लाइट में की. बताते चलें कि 2023 में मुंबई में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार का यह 12वां मामला है. 2017 से 2023 के बीच कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं.
गिरफ्तारी के बाद दुलाल को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके वकील ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल मानसिक तौर पर पीड़ित है और उसे अंग्रेजी और हिंदी समझने में मुश्किल होती है. वकील ने यह भी दावा किया कि आरोपी को उसके मानसिक तौर पर पीड़ित होने और भाषा की सीमित समझ के कारण गलत तरीके से फंसाया गया है. हालांकि कोर्ट ने दुलाल को शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दुलाल को 22 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा दायर शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसने दावा किया था कि आरोपी ने उसके प्रति अनुचित व्यवहार किया था जिसमें उसे चूमने का प्रयास करना और स्वयं को उजागर करना भी शामिल था. शिकायत में कहा गया है कि जब उड़ान पर्यवेक्षक और अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप किया, तो उसने कप्तान की चेतावनियों की भी अनदेखा करते हुए अनियंत्रित व्यवहार जारी रखा. अपनी आपबीती बताते हुए फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि वह यात्रियों से खाने की ट्रे इकट्ठा कर रही थी जब उसने देखा कि आरोपी फ्लाइंग किस के संकेत दे रहा था.
शिकायत के मुताबिक सीट नंबर 19-ई पर आरोपी से खाने की ट्रे लेने के बाद, मैंने आगे बढ़ने के लिए ट्रॉली को धक्का दिया…आरोपी अपनी सीट से एक यात्री के ऊपर से कूद गया, और ट्रॉली के आगे खड़ा हो गया. टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में कहा गया है, ‘जब अचानक उसने मुझे गले लगाया और चूमने की कोशिश की तो मैं सदमे में आ गई.’ पीड़िता ने अपने पुरुष सहकर्मी को मदद के लिए बुलाया और अन्य यात्रियों की मदद से वो आरोपी यात्री को काबू करने में कामयाब रहे.
सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दुलाल को 22 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत के आधार पर उसे गले लगाने और उसे चूमने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved