• img-fluid

    उड़ता इंदौर, सवा चार सालों में सबसे ज्यादा यात्रियों वाला रहा अप्रैल

  • May 02, 2023

    कोरोना काल के पहले के रिकार्ड भी टूटे…2375 उड़ानों से 2.89 लाख से ज्यादा यात्रियों ने अप्रैल में किया सफर
    इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के लिए अप्रैल ( April) का महीना बहुत ही खास रहा। अप्रैल में इंदौर एयरपोर्ट ( Indore Airport) ने पिछले सवा चार सालों के सभी रिकार्ड ( Records) तोड़ दिए हैं। अप्रैल माह में इंदौर से 2.89 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया, जो जनवरी 2019 के बाद सर्वाधिक है।


    विमानतल प्रबंधन (Airport Management)  द्वारा हर माह इंदौर (Indore) से संचालित होने वाली उड़ानों और यात्रियों की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल माह में इंदौर से 2375 उड़ानों से कुल 2 लाख 89 हजार 399 यात्रियों ने सफर किया है। यात्रियों और उड़ानों का यह आंकड़ा पिछले सवा चार सालों में सर्वाधिक है। इससे पहले जनवरी 2019 में इंदौर से 3 लाख 5 हजार 61 यात्रियों ने सफर किया था और जनवरी 2020 में 2 लाख 88 हजार 821 यात्रियों ने सफर किया था। जनवरी 2020 का रिकार्ड तोडऩे के साथ ही इस साल अप्रैल में यात्रियों की संख्या जनवरी 2019 के बाद की सर्वाधिक संख्या हो चुकी है, वहीं उड़ानों की बात करें तो यह अब तक की सर्वाधिक उड़ानें हैं।


    कोरोना काल के पहले का रिकार्ड भी टूटा
    मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से यात्रियों की संख्या में कमी आई थी। इससे पहले दर्ज यात्रियों की संख्या पर इंदौर अब तक नहीं पहुंचा था, लेकिन इस अप्रैल ने कोरोना काल के पहले के रिकार्ड्स को भी तोड़ दिया है। खास बात यह भी है कि इस माह पहली बार ऐसा हुआ है, जब चार बार यात्री संख्या 10 हजार से आगे निकली है।


    इस साल टूटेगा 2019 का रिकार्ड
    एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इंदौर एयरपोर्ट पर वित्तीय वर्ष 2019-20 में 30 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर करते हुए रिकार्ड बनाया था। इस साल जिस तरह से यात्रियों और उड़ानों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि इस साल 2019 का यह रिकार्ड भी टूटेगा और 2023-24 में यात्री संख्या इससे कहीं आगे पहुंचेगी।

    Share:

    उज्जैन से पकड़ाया नशेड़ी ललवानी

    Tue May 2 , 2023
    अग्निबाण की खबर के बाद जागी पुलिस…दो के हत्यारे को छोडऩे के बाद दोबारा किया गिरफ्तार इन्दौर। वाय.एन. रोड (YN Road) पर दो दिन पूर्व सौ से ज्यादा की गति से कार दौड़ाकर नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके मासूम भतीजे अद्विक को कूचलने वाला  अजीत ललवानी, निवासी न्यू पलासिया आखिर गिरफ्तार हो ही गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved