img-fluid

उड़ने वाली कार की कीमत आई सामने, जानिए डिलीवरी तारीख और फीचर्स

September 12, 2022

नई दिल्ली: टस्कनी बेस्ड स्टार्टअप जेटसन (Tuscany based startup Jetsons) ने अपनी पहली फ्लाइंग कार जेटसन वन को पिछले साल अनवील किया था. इस दौरान इसकी टॉप स्पीड 102 किमी. प्रतिघंटा बताई गई थी और ये जमनी से 1500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इसके बाद कंपनी ने जब इस कार की बुकिंग खोली (Booking opened) तो ये हाथों हाथ लोगों ने खरीदी और इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा. अब इसकी डिलीवरी इस साल के आखिर में की जाएगी.

90 हजार डॉलर (करीब 72 लाख रुपये) कीमत की इस कार के डवलपर्स का कहना है कि इसे कोई भी खरीद सकता है और आसानी से चला भी सकता है. उनका कहना है कि जेटसन वन ऑल इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (e-VTOL) एयरक्राफ्ट है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से ही ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. अब इसके निर्माताओं ने अरेजो में नई रिसर्च और डवलपमेंट विंग की स्‍थापना की है, जहां पर इसको टेस्ट करने के लिए 800 मीटर लंबी एयर स्‍ट्रिप भी है.


ये है उड़न कार की खासियत

  • कार का कुल वजन 86 किलो है.
  • ये कार 102 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
  • ये 20 मिनट तक बिना रुके उड़ सकती है.
  • अमेरिका में इसे उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है.
  • इस कार में एक छोटा कॉकपिट है जिसे किसी भी ग्लास या फाइबर से कवर नहीं किया गया है.
  • कार में 8 पावरफुल मोटर हैं और इतने ही प्रोपेलर भी मौजूद हैं.
  • कार के डवलपर्स के अनुसार मोटर के खराब होने की स्थिति में भी ये क्रैश नहीं होगी और इसके डिजाइन के चलते इससे सुरक्षित आसानी से लैंड करवाया जा सकेगा.

जेटसन वन के डवलपर्स का कहना है कि ये एक बेहद आसान कार होगी जिसे कोई भी आसानी से ऑपरेट कर सकेगा. साथ ही ये इतनी फास्ट होगी कि इसे आकाश में उड़ने वाली फॉर्मूला वन रेसिंग कार भी कह सकते हैं. इस कार का निर्माण एल्यूमिनयम और कार्बन फाइबर के फ्रेम पर किया गया है जिसके चलते इसका वजन काफी कम है और ये एक स्टेबल व्हीकल के तौर पर सामने आती है.

Share:

12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Sep 12 , 2022
1. राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की रविवार को एक दिवसीय बैठक हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (General Secretary Champat Rai) ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved