डेस्क । फ्लाइंग कार की कल्पना कोई नई नहीं है। इंसान का जीवन सरल हो और उसके समय की कैसे अधिकतम बचत की जाए, इसके लिए किए जा रहे प्रयासों में से यह एक बड़ी सफलता है कि अब आकाश में कार के जरिए भविष्य में सफर कना आसान हो जाएगा।
दरअसल, प्रोटोटाइप AirCar ने हाल ही में पहली बार एक इंटर-स्टेट टेस्टिंग उड़ान पूरी की है। कार ने उड़ान स्लोवाकिया में नाइट्रा और ब्रातिस्लावा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच पूरी की है । यह एयरकार जमीन और हवा दोनों पर चलने में सक्षम है, और आसमान में पहुंचते ही यह हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है। वहीं इसके द्वारा पूरी की गई उड़ान में कुल 35 मिनट का समय लगा।
एयरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लैंडिंग के बाद, एक बटन के एक क्लिक पर विमान तीन मिनट से भी कम समय में स्पोर्ट्सकार में तब्दील हो जाता है। यह उड़ने वाली कार 160 hp के बीएमडब्ल्यू इंजन के साथ आती है और इसमें एक निश्चित प्रोपेलर और एक बैलिस्टिक पैराशूट भी होता है। एयरकार के मुताबिक उड़ने वाली कार 8,200 फीट की ऊंचाई पर 1,000 किमी उड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी फ्लाइंग स्पीड 170 किमी प्रति घंटे की है।
ये AirCar अब तक 140 से अधिक परीक्षण उड़ानें भर चुकी हैं। यह कार अपने एयरोडॉयनमिक्स (Aerodynamics) में बदलाव करते हुए विंग्स और टेल को बाहर निकालती है। जिसमें इसे सिर्फ 135 सेकंड का समय लगता है। वहीं कार को उड़ान भरने और कार से विमान में बदलने में लगभग दो मिनट 15 सेकंड का समय लगता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved