• img-fluid

    फ्लायबिग इंदौर से मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी

  • February 28, 2022

    • 13 मार्च से गोंदिया के लिए फ्लाइट शुरू करने के साथ ही कंपनी इंदौर से दिल्ली होते हुए मेघालय के शिलांग और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए चलाएंगी सीधी उड़ानें

    इंदौर। इंदौर से जल्द ही यात्रियों को पहली बार मेघालय और अरुणाचल प्रदेश (Meghalaya and Arunachal Pradesh) के लिए भी हवाई सफर की सुविधा मिल सकेगी। फ्लायबिग द्वारा इंदौर (Indore) से पहली बार 13 मार्च से गोंदिया होते हुए हैदराबाद के लिए उड़ान की शुरुआत की जा रही है। इसके बाद कंपनी मार्च अंत तक या अप्रैल से इंदौर से दिल्ली होते हुए मेघालय के शिलांग और अरुणाचल प्रदेश (Shillong of Meghalaya and Arunachal Pradesh) के पासीघाट के लिए भी उड़ानों की शुरुआत करेगी। इससे इन स्थानों पर जाने वाले यात्रियों खासतौर पर पर्यटकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।

    फ्लायबिग देश (flybig country) की ऐसी पहली एयर लाइंस (air lines) है, जिसने इंदौर को अपना बेस बनाया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान (during the lockdown) उड़ानों पर प्रतिबंध लगने और बाद में छूट मिलने पर भी यात्री संख्या काफी कम होने पर कंपनी ने पूर्वोत्तर से उड़ानों (flights from the northeast) की शुरुआत कर दी थी। अब एक बार फिर कंपनी उड़ान योजना के तहत इंदौर से अपनी उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। 13 मार्च से कंपनी पहली बार इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के लिए उड़ान शुरू करेगी। यह उड़ान हैदराबाद से गोंदिया आकर इंदौर आएगी और इंदौर से गोंदिया (Indore to Gondia) होते हुए वापस हैदराबाद जाएगी। इस उड़ान का संचालन 70 सीटर एटीआर विमान के साथ किया जाएगा। कंपनी एक-दो दिन में इसका शेड्यूल फाइनल करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी।


    फिर इंदौर बनेगा बेस, कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना
    कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का एक और विमान क्यू-400 भी 13 मार्च तक इंदौर आ सकता है। इसके साथ कंपनी एक बार फिर इंदौर को अपना बेस बनाएगी। यह विमान इंदौर से दिल्ली (Indore to Delhi) होते हुए शिलांग और वहां से पासीघाट जाएगा और इसी रास्ते से वापस इंदौर भी आएगा। इसके बाद इस विमान के साथ ही कंपनी कुर्नूल और चेन्नई के लिए भी उड़ान की योजना बना रही है, साथ ही कंपनी आने वाले समय में इंदौर से गोवा, पुणे, रायपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना तैयार कर रही है। ये सभी उड़ानें उड़ान योजना के तहत होने के कारण इनका किराया भी काफी कम होगा, जिससे यात्रियों को कम किराए में बेहतर सफर मिल सकेगा।

    Share:

    IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, कोच अनिल कुंबले बोले- इस बार होंगे कामयाब

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) से पहले पंजाब किंग्स टीम का नया कप्तान बनाया गया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह घोषणा की. टीम के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मयंक की तारीफ की. उन्होंने कहा- मयंक मेहनती हैं और एक टीम प्लेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved