10 जनवरी तक आएगा कंपनी का नया विमान, शुरुआत से इंदौर से अहमदाबाद और रायपुर के लिए शुरू होगी उड़ान
कंपनी जल्द ही गोंदिया और कर्नूल के लिए भी शुरू करेगी उड़ान
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) को अपना बेस (Base) बनाने वाली देश की पहली एयर लाइंस फ्लायबिग (Air Lines Plybig) जनवरी से एक बार फिर इंदौर (Indore) से उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। कंपनी का तीसरा विमान 10 जनवरी तक भारत आएगा और 15 से 20 जनवरी के बीच कंपनी इंदौर से इससे उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।
फ्लायबिग ने इसी साल 3 जनवरी से इंदौर को अपना बेस बनाते हुए से पहली बार अपनी अहमदाबाद (Ahmedabad) उड़ान के साथ शुरुआत की थी। एक सप्ताह बाद ही कंपनी ने रायपुर (Raipur) के लिए भी फ्लाइट (Flight) शुरू की थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते कंपनी ने अप्रैल में यात्री संख्या बहुत कम हो जाने पर उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। कुछ समय बाद कंपनी ने पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना का कम असर देख गुवाहाटी (Guwahati) से कुछ उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया था। वहां अच्छा रिस्पांस मिलने पर कंपनी ने अनलॉक (Unlocked) के बाद भी वहां से उड़ानों को बंद करना उचित नहीं समझा और इंदौर से संचालन शुरू नहीं किया। कंपनी का दूसरा विमान भी हाल ही में हैदराबाद आ चुका है और तैयार हो रहा है। कंपनी के जीएम सेल्स तारिक अब्बासी ने बताया कि कंपनी दूसरे विमान से भी पूर्वोत्तर में उड़ानों का संचालन करेगी, वहीं कंपनी का तीसरा विमान 10 जनवरी तक आएगा। इसके साथ कंपनी जनवरी मध्य से इंदौर से उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।
अहमदाबाद, रायपुर के साथ गोंदिया और कर्नूर के लिए भी चलेगी उड़ानें
कंपनी द्वारा नए विमान के आने पर इंदौर से पहले की तरह अहमदाबाद (Ahmedabad) और रायपुर (Raipur) के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना है, साथ ही कंपनी ने विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) में इन शहरों के अलावा पहली बार महाराष्ट्र के गोंदिया और आंध्रप्रदेश के कर्नूर के लिए भी अनुमति ली है। कंपनी जल्द ही इन शहरों के लिए भी उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। इन सभी रूट्स के लिए डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) मजूंरी दे चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved