• img-fluid

    सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, जानिए एक हफ्ते में क्या रहे दाम?

  • December 02, 2024

    नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Rates) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इस साल गोल्ड प्राइस (Gold Price) ने खासा हैरान किया है, एक ओर जहां मोदी 3.0 के पहले आम बजट (Union Budget 2024) में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती (Reduction Custom duty) करने के सरकार के ऐलान के बाद अचानक Gold Price तेजी से कम होने लगा और 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास आ पहुंच गया था, तो गिरावट के कुछ दिनों बाद ही अगस्त महीने में पीली धातु के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके चलते सोना ऑल टाइम हाई (All Time High) पर पहुंच गया. हालांकि, बीते एक हफ्ते की बात करें, तो इस अवधि में जहां MCX पर सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है, तो वहीं घरेलू मार्केट में ये सस्ता हुआ है।


    MCX पर एक हफ्ते में ये बदलाव
    सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि बीते 25 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला Gold Rate 75,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन हफ्तेभर में इसकी कीमत में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब 10 ग्राम का भाव उछलकर 77,121 रुपये पर पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत में इस एक हफ्ते के दौरान 1133 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ी (Gold Price Rise) है।

    घरेलू मार्केट में अचानक सस्ता हुआ Gold
    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जहां सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, तो वहीं घरेलू मार्केट में इससे उलट Gold Price में गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 25 नवंबर को फाइन गोल्ड (999) की कीमत 77,081 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन सप्ताह भर में ये कीमत गिरकर 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 341 रुपये की कमी आई है. हफ्तेभर में कीमतों में आए उतार-चढ़ाव पर नजर डालें, तो 25 नवंबर को ये 77081 रुपये, 26 नवंबर को ये घटकर 75,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 27 नवंबर को फिर ये उछलकर 76,175 रुपये पर और 28 नवंबर को 76,287 रुपये पर पहुंच गया था।

    अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत…
    क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक)
    24 कैरेट 76,740 रुपये/10 ग्राम
    22 कैरेट 74,900 रुपये/10 ग्राम
    20 कैरेट 68,300 रुपये/10 ग्राम
    18 कैरेट 62,160 रुपये/10 ग्राम

    गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

    Budget के बाद फिसला था सोना
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट क्यों देखने को मिली थी? तो बता दें कि बजट में कई बदलावों का ऐलान हुआ था और इनमें से एक Gold-Silver से जुड़ा हुआ था. दरअसल, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन ही सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट के रूप में देखने को मिला था और Gold Rate 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास आ गया था, खास बात ये है कि ये गिरावट कई दिनों तक जारी रही थी.

    ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
    बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

    बात अगर दूसरी कीमती धातु चांदी की करें, तो चांदी के दाम (Silver Rate) में भी हफ्तेभर में खासा बदलाव दिखा है और एमसीएक्स पर ये महंगी हुई है, तो घरेलू मार्केट में इसका दाम गिरा है. बीते 25 नवंबर को एक किलो चांदी एमसीएक्स पर 90,004 रुपये की थी, जो कि हफ्तेभर में 91,150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू मार्केट में ये 25 नवंबर को 89,445 रुपये के भाव पर बिक रही थी, जो कि एक हफ्ते में 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास आ गई.

    Share:

    हेमंत सोरेन के फैसले पर असम के CM का पलटवार, बोले- झारखंड भेजेंगे दो प्रतिनिधिमंडल

    Mon Dec 2 , 2024
    गुवाहाटी। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने झारखंड मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह कुछ चीजों का अध्ययन करने के लिए दो प्रतिनिधिमंडल (Two delegations) झारखंड (Jharkhand) भेजेंगे। दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने चाय बागानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved