नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में 34,973 मामले सामने आए हैं। भले ही गुरुवार को सामने आए आंकड़ों की तुलना में शुक्रवार को 8,290 मरीज कम आए हों फिर भी यह संख्या डराने वाली है।
स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक 24 घंटे में 260 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 37,681 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। देश में एक्टिव मरीजों (active patients in the country) की संख्या 3,90,646 है। वहीं देश में कुल मृतकों (dead) की संख्या की बात करें तो यह 4,42,009 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,23,42,299 हो गई है।
केरल में नियंत्रण से बाहर कोरोना
केरल (kerala) में कोरोना संक्रमण (corona infection) नियंत्रण (control) से बाहर हो चुका है। यहां आए दिन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए 34,973 कोरोना मरीजों में से अकेले केरल में ही 26,200 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में 114 लोगों की मौत भी हो गई है। केरल के बाद दूसरा राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है, यहां पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved