उज्जैन। आज से पांचवें दिन 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन शहर तथा आसपास के मंदिरों को भी फूलों से सजाया जाएगा। इसके लिए मंदिर समितियों तथा संस्थाओं ने अभी से फूलों की खरीदी शुरु कर दी है। जिसके चलते प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन से पहले ही उज्जैन में फूल महंगे हो गए है। थोक मंडी में आज सुबह गुलाब 100 रूपये किलो तक बिक गया।
उल्लेखनीय है कि 5 सदियों की लंबी प्रतिक्षा के बाद भगवान रामलला टेंट से भव्य श्रीराम मंदिर में अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान होंगे। इसकी खुशियां महाकालेश्वर की नगरी में अभी से मनाई जाने लगी है। मोहल्लों और कॉलोनियों के मंदिरों और सांस्कृतिक समितियों द्वारा 22 जनवरी के दिन यादगार बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों की तैयारियां की जा रही है। मंदिरों को तथा मंचों को फूलों से सजाया जाना है। इसका असर उज्जैन थोक फूल मंडी में अभी से नजर आने लगा है। थोक फूल व्यवसायी अभिषेक दयाल ने बताया कि अभी गेंदा, सेवंती और बिजली फूलों का सीजन चल रहा है और इनकी बहार आई हुई है। इसके कारण इन तीनों क्वालिटी के फूलों की उज्जैन थोक मंडी में बम्पर आवक हो रही है। परंतु मंदिरों में तथा अन्य आयोजनों में 22 जनवरी की तैयारी के लिए अभी से संस्थाएं तथा लोग फूल खरीदने पहुंच रहे हैं। इसके कारण बम्पर आवक के बावजूद सेवंती और बिजली के फूल थोक मंडी में भी आम दिनों के मुकाबले करीब दो गुने दाम में बिक रहे हैं। आज सुबह बिजली और सेवंती का फूल थोक में 80 रूपये प्रति किलो तक बिके। वहीं सामान्य गुलाब का फूल भी 60 रूपये थोक में बिक गया, लेकिन मांग के चलते डिवाइन गुलाब आज सुबह थोक मंडी में 100 रूपये प्रति किलो तक बेचा गया। थोक फूल व्यवसायियों के अनुसार 22 जनवरी को शहर में आयोजित होने जा रहे भव्य कार्यक्रमों के चलते फूलों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में 22 जनवरी तक थोक मंडी में भी फूलों के दाम और ऊंचे जा सकते हैं। गेंदे का फू ल भी अभी महंगा हो गया है। लाल गेंदा आज सुबह 70 रूपये तथा पीला गेंदा 80 से 90 रूपये प्रति किलो तक थोक में बेचा गया। उज्जैन शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी फू लों की मांग में तेजी के कारण यह स्थिति बन रही है। उज्जैन के फूलों की मांग शहर तथा आसपास ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अच्छी खासी रहती है। व्यवसायियों ने बताया कि उज्जैन का गुलाब और गैंदा फूल दिल्ली, महाराष्ट्र राजस्थान सहित कई राज्यों में पहुंचाया जाता है। परंतु अभी भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण उज्जैन तथा आसपास ही फूलों की बेहद मांग है। हालांकि कुछ व्यवसायियों ने बताया कि मांग के अनुरूप उज्जैन का फूल बाहर भी भेजा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved