• img-fluid

    सिटी बस की टक्कर से रीगल तिराहे पर गिरे गमले

  • December 17, 2024


    इंदौर। अब तक शहर (Indore) में दौड़ रही सिटी बसों (city bus) की आपसी होड़ और यातायात नियम (Traffic rules) तोडऩे की बातें ही सामने आती थीं, लेकिन आज सुबह रीगल तिराहे (Regal Tiraha) पर एक सिटी बस ने शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाए गए गमलों (Flower pots) को ही टक्कर मार दी।



    शास्त्री ब्रिज की रीगल तिराहे वाली भुजा की तरफ डिवाइडर की तरह सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए बड़े गमलों को सिटी बस की ऐसी टक्कर लगी कि गमला भी अपने बेस के साथ नीचे गिर पड़ा। संभवत: किसी गाड़ी से आगे निकलने या टर्न लेने के दौरान ये टक्कर लगी। उल्लेखनीय है कि शहरभर में चलने वाली इन सिटी बसों को लेकर अक्सर शिकायतें आती हैं कि ये यातायात संबंधी नियमों का पालन नहीं करते, साथ ही चालक लापरवाहीपूर्वक तरीके से तेज गति से बसों का संचालन करते हंै। कई बार यातायात पुलिस, परिवहन विभाग भी सिटी बस प्रबंधन के साथ मिलकर इन्हें समझाइश और ट्रेनिंग देता है, लेकिन इनके हालात और ढर्रा जस के तस है।

    Share:

    युवाओं ने घेरा कलेक्टर कार्यालय, प्रदेश स्तर पर महाआंदोलन की चेतावनी दी

    Tue Dec 17 , 2024
    जेल प्रहरी, उपनिरीक्षक व वनरक्षक की परीक्षा पर उठाए सवाल, जल्द जांच करने की मांग रखी इंदौर। व्यापमं घोटाले के बाद सरकारी परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही है। मेहनत करने के बावजूद पात्रों का चयन नहीं किया जाता है, बल्कि अपात्रों और सेटिंगबाजों की तूती बोलती है। जेल प्रहरी, जेल उपनिरीक्षक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved