इंदौर। अब तक शहर (Indore) में दौड़ रही सिटी बसों (city bus) की आपसी होड़ और यातायात नियम (Traffic rules) तोडऩे की बातें ही सामने आती थीं, लेकिन आज सुबह रीगल तिराहे (Regal Tiraha) पर एक सिटी बस ने शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाए गए गमलों (Flower pots) को ही टक्कर मार दी।
शास्त्री ब्रिज की रीगल तिराहे वाली भुजा की तरफ डिवाइडर की तरह सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए बड़े गमलों को सिटी बस की ऐसी टक्कर लगी कि गमला भी अपने बेस के साथ नीचे गिर पड़ा। संभवत: किसी गाड़ी से आगे निकलने या टर्न लेने के दौरान ये टक्कर लगी। उल्लेखनीय है कि शहरभर में चलने वाली इन सिटी बसों को लेकर अक्सर शिकायतें आती हैं कि ये यातायात संबंधी नियमों का पालन नहीं करते, साथ ही चालक लापरवाहीपूर्वक तरीके से तेज गति से बसों का संचालन करते हंै। कई बार यातायात पुलिस, परिवहन विभाग भी सिटी बस प्रबंधन के साथ मिलकर इन्हें समझाइश और ट्रेनिंग देता है, लेकिन इनके हालात और ढर्रा जस के तस है।