• img-fluid

    फल-फूल रहा माफियाओं का साम्राज्य

  • March 13, 2023

    • तहसीलदार की छापेमारी में अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी जप्त
    • कुंभराज पुलिस ने पकड़े रेत माफियाओं के वाहन

    गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत के उत्खनन, परिवहन के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी तहसीलदर द्वारा जप्त की गई। सिंध नदी के पिपरोदा केशराज ढोंगा घाट पर रेत के अवैध उत्खनन की सुचना मिलने पर राजस्व टींम गुना ग्रामीण द्वारा कार्यवाही की गई। नदी घाट से रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर जेसेबी मशीन को गोपाल पुत्र मोहनलाल भील निवासी राजस्थान से जप्त की गई। ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन करने वाले मोके से भाग खड़े हुए। जे.सी.बी. अजेंद्र पुत्र गोविन्द सिंह रघुवंशी निवासी श्यामपुर के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई। कार्यवाही के दौरान जी.एस. बैरवा तहसीलदार गुना ग्रामीण, राजस्व निरीक्षक शत्रुघन सिंह रघुवंशी, पटवारी सौरव दुबे, शिवेंद्र दुबे, सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

    नदी नालों को छलनी कर निकाल रहे रेत
    बताया जाता है कि सिंध, पार्वती नदी के अलावा छोटे-मोटे नदी नालों से जिलेभर में अवैध रूप से पनडुब्बी डालकर रेत निकाली जा रही है जिस पर विभाग के अफसरों का कोई जोर चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि विभागीय अफसर इन रेत माफियाओं से हफ़्ता वसूली करते हैं जिसके चलते उन पर कार्यवाही नहीं हो पाती, सूत्र बताते हैं कि खनिज अफसर के द्वारा अपने कुछ दलाल इन माफियाओं के यहां पर रख रखे हैं जो कि अवैध रूप से चलने वाले वाहनों से चौथ वसूली कर अफसर तक पहुंचाते हैं। रेत माफियाओं के अलावा खनन माफिया भी जिले भर में सक्रिय होकर अवैध रूप से उत्खनन चौबीसों घंटे कर रहे हैं बताया जाता है कि विभागीय अफसर पर दबाव पडऩे पर जांच के नाम पर भी जमकर लीपापोती कर कलेक्टर को गुमराह किया जाता है।


    लीज से कई गुना अधिक खोदी जमीन, जिम्मेदार लापरवाह।
    लीज की शर्तों का उल्लंघन खुलेआम लीज धारकों के द्वारा किया जा रहा है मामले में जब खनिज अफसर ने जांच की तो क्रेशर संचालकों को स्पष्ट रूप से क्लीनचिट प्रदान कर रिपोर्ट कलेक्टर के पास भेजें खनिज अफसर दीपक सक्सेना के द्वारा कलेक्टर को भी जानबूझकर गुमराह किया जाकर गोलमोल लीपापोती कर रिपोर्ट सौंपी जा रही हैं, बताया जाता है कि खनिज अफसर से सांठगांठ कर खनिज माफिया करोड़ों रुपए का अवैध रूप से गिट्टी, पत्थर निकालकर बेच रहे हैं बगैर रॉयल्टी के चल रहे इस धंधे से शासन के खजाने को भी करोड़ों रुपए का राजस्व चूना आसानी से लगाया जा रहा है।

    रेत ढो रहे ट्रैक्टर ट्राली पकड़े मालिक चालक पर केस
    पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं, इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रेत का अवैध व्यापार कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त कर रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त ट्रेक्टर चालक व मालिक के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414 भादवि एवं खान और खनिज अधिनियम की धारा 4(्र), 21(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 11 मार्च के दोपहर में जिले के कुम्भराज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत भरकर एक फार्मट्रेक ट्रेक्टर-ट्रॉली ग्राम सांका की ओर से रेत बैचने के लिये कुम्भराज तरफ आ रहा है । इस सूचना के मिलते ही कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई द्वारा रेत माफियाओं पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल सउनि अजीत कुजूर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस द्वारा रेत से भरी उक्त ट्रॉली एवं ट्रेक्टर को विधिवत जप्त कर रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त ट्रेक्टर चालक लक्ष्मीनारायण अहिरवार एवं मालिक महेश मीना निवासीगण ग्राम सांका कला के विरूद्ध कुम्भराज थाने में अप.क्र. 52/23 धारा 379, 414 भादवि एवं खान और खनिज अधिनियम की धारा 4(्र), 21(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया ।

    Share:

    करीला में नर्तकियों के एचआईवी टेस्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा जवाब

    Mon Mar 13 , 2023
    अशोकनगर कलेक्टर से भेजा नोटिस भोपाल। अशोकनगर जिले स्थित करीला मेले में राई नृत्य करने वाली नृत्यागंनाओं के एचआईवी टेस्ट कराने की बात सामने आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कलेक्टर को नोटिस भेजकर 5 दिन में जवाब मांगा है। एक दिन पहले टेस्ट करने की बात कहने वाले सीएमएचओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved