फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगा है। उसे गुरुवार को जज के सामने पेश किया गया। इस दौरान वह न्यायाधीश के साथ फ्लर्ट करने लगा। आरोपी का नाम डेमेट्रियस लेविस है। वह जूम के जरिए ब्रोवार्ड काउंटी के न्यायाधीश तबीथा ब्लैकमोन के समक्ष वर्चुअल सुनवाई के लिए पेश हुआ। उसपर आरोप है कि उसने फोर्ट लॉडरडेल के घर के अंदर घुसने की कोशिश की, उस समय उनके तीन बच्चे अंदर सो रहे थे।
ब्लैकमोन के साथ लेविस के फ्लर्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जूम कॉल आते ही लेविस ने न्यायाधीश को देखा और पूछा कि ‘आप कैसी हैं?’ इसके बाद स्क्रीन पर देखते हुए लेविस ने कहा, ‘जज आप बहुत सुंदर हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप बहुत सुंदर हैं।’ लेविस जज की तारीफ करना जारी रखता है और ब्लैकमोन से कहता है कि वह उनसे प्यार करता है।
ब्लैकमोन लेविस की टिप्पणियों से चकित हो जाती हैं, इसके बाद वे जवाब देते हुए कहती हैं, ‘ठीक है मिस्टर लुईस। आपकी चापलूसी हर जगह काम आ सकती है लेकिन शायद यहां इससे काम नहीं बनेगा।’ जज को प्रभावित करने के लिए लेविस की कही गई बातों का उनपर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने उसे डॉलर 5,000 के बांड पर रखने का आदेश दिया। लेविस पहले भी चार साल जेल में बिता चुका है। उसे 2019 में रिहा किया गया था।
लेविस की चापलूसी भी उसे आजादी नहीं दिला पाई। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, ‘उसके पास इस समय खोने के लिए बचा ही क्या है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने पूरी कोशिश की लेकिन शॉट मिस हो गया।’ कुछ लेविस के ब्लैकमोन को सुंदर कहने की बात का समर्थन करते हैं। पिछले साल, ब्लैकमोन को गवर्नर रॉन डेसांटिस द्वारा फ्लोरिडा के सत्तरवें न्यायिक सर्किट काउंटी में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह राज्य अटॉर्नी कार्यालय के लिए एक अभियोजक के रूप में कार्य करती थीं। उससे पहले वह अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में एक वकील के तौर पर कार्यरत थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved