img-fluid

बिहार में बाढ़ से हाहाकर ! कोसी, बागमती और गंडक के तटबंध टूटे, कई जिलों में बिगड़े हालात

October 01, 2024

पटना । बिहार (Bihar) में कोसी (Kosi River) के जल तांडव के बाद लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को कई नए इलाके जलमग्न हो गए जिसके बाद लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ (flood) की स्थिति और खराब हो गई क्योंकि दरभंगा जिले (Darbhanga district) में कोसी नदी और सीतामढी में बागमती नदी (Bagmati River) के तटबंध टूट गए.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि कोसी नदी उफान पर है और करतारपुर ब्लॉक के पास उसका तटबंध टूट गया है, जिससे रविवार देर रात दरभंगा में किरतरपुर और घनश्यामपुर गांव जलमग्न हो गए, जबकि सीतामढी जिले के रुन्नी सैदपुर ब्लॉक में बागमती नदी के तटबंध में रिसाव की सूचना है.

7 तटबंध टूटने से बिगड़े हालात
एक अधिकारी ने कहा, ‘तटबंध टूटने से बाढ़ की स्थिति खराब हो गई है लेकिन यह नियंत्रण में है, घबराने की कोई बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि राज्य जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अब तक तटबंध टूटने की कुल 7 घटनाएं सामने आई हैं, उनमें से कुछ की मरम्मत पहले ही की जा चुकी है और अन्य के लिए काम चल रहा है.’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पानी के अत्यधिक दबाव के कारण सीतामढी के मधकौल गांव में बागमती नदी का तटबंध और पश्चिम चंपारण में गंडक नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में बाढ़ आ गई.


मंत्री ने कहा, ‘दरभंगा के वाल्मिकीनगर और किरतपुर में तटबंधों के ऊपर पानी बहने की सूचना मिली थी लेकिन अब कई नदियों में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है. बाढ़ के कारण बिहार में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’

दूसरे राज्यों से बिहार पहुंची एनडीआरएफ की टीम
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और झारखंड के रांची से एनडीआरएफ की छह और टीमों को यहां तैनात किया जा रहा है.

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उन्हें बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव अभियान में तैनात एनडीआरएफ की मौजूदा 15 और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीआरएफ) की 15 टीमों के अलावा लगाया जा रहा है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘कई छोटी नदियों में जल स्तर घटने के बावजूद, कुल मिलाकर स्थिति गंभीर बनी हुई है और बाढ़ से 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है.’ बाढ़ से अभी तक 16 जिले, 55 प्रखंड, 269 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

बीरपुर और वाल्मिकीनगर बैराजों से फिर छोड़ा गया पानी
शनिवार और रविवार को बीरपुर और वाल्मिकीनगर बैराजों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बिहार सरकार ने राज्य के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि, गंडक और कोसी नदियों पर बने वाल्मिकीनगर और बीरपुर बैराजों से पानी का डिस्चार्ज आज सुबह कम हो गया.

उन्होंने कहा कि रविवार को वाल्मिकीनगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज 5.62 लाख क्यूसेक था, जबकि सोमवार सुबह 8 बजे तक यह 1.89 लाख क्यूसेक था. अधिकारी ने कहा कि इसी तरह, बीरपुर बैराज से पानी का डिस्चार्ज 29 सितंबर को 6.61 लाख क्यूसेक था और सोमवार सुबह 8 बजे तक यह घटकर 2.88 लाख क्यूसेक हो गया.

इन जिलों का बुरा हाल
राज्य के 16 प्रभावित जिलों में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और भोजपुर शामिल हैं. इन जिलों में सबसे खराब स्थिति है.

राहत सामग्री बांट रही सरकार
बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अबतक लगभग 30500 पॉलीथीन शीट और लगभग 25600 ड्राई राशन पैकेट का वितरण सरकार की तरफ से किया गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और प्रभावित इलाकों में आवागमन के लिए 800 नावों का इंतजाम किया गया है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की देख-भाल के लिए पर्याप्त दवाओं के साथ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. डूबे हुए क्षेत्रों में 8 बोट एम्बुलेंस का भी परिचालन किया जा रहा है जिनपर मोबाईल मेडिकल टीम तैनात है. पशुओं के लिए पशु दवा और पशु चारा का इंतजाम किया भी किया गया है.

पूर्णिया जिले में बनने वाले एयरपोर्ट का रास्ता साफ
बाढ़ से मची तबाही के बीच बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी यह है कि पूर्णिया जिले में बनने वाले एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो गया है। बिहार सरकार ने करीब 56 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दी है। राजधानी पटना में डेंगू के 47 पीड़ित मिले हैं। इस बार डेंगू का डंक बुजुर्गों और बच्चों से ज्यादा युवाओं को सता रहा है।

श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि कर दी है। एक अक्टूबर यानी मंगलवार से बिहार के कामगारों को दो रुपए से पांच रुपए रोजना अधिक मिलेंगे। विभाग के इस निर्णय का लाभ लगभग तीन करोड़ कामगारों को होगा। सोमवार की देर शाम विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक 69 तरह के काम करने वाले नियोजन में अभी अकुशल श्रेणी के मजदूरों को 410 रुपए मिल रहे थे। विभाग ने इसमें दो रुपए की वृद्धि कर दी है।

बागमती ने सात साल बाद फिर रौद्र रूप धारण किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इस बार औराई के जनाढ़ से धरहरवा तक सात किलोमीटर में तबाही मची है। तटबंध के अंदर और बाहर जनाढ़ से लेकर धरहरवा तक बाढ़ में लोगों के घर-बार उजड़ गए हैं। तटबंध के अंदर बसे 12 गांव के करीब सात हजार लोग घर-बार छोड़कर तटबंध पर शरण लिए हैं तो तबाही के बीच जान जोखिम में डालकर इन पंचायतों के छह हजार लोग अभी भी तटबंध के अंदर डटे हैं। रुन्नीसैदपुर के तिलकताजपुर में टूटे तटबंध से बागमती का पानी पहले मनुषमारा, फिर लखनदेई के माध्यम से औराई और कटरा के गांवों में तेजी से फैली रहा है।

बिहार में मानसून अवधि में लंबी अवधि तक बारिश का टोटा रहा, लेकिन पिछले पांच दिनों में ही 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसमविद इसे जलवायु परिवर्तन के बड़े संकेत के रूप में देख रहे हैं। मौसमविद बताते हैं कि इस दौरान सामान्य बारिश 20 मिलीमीटर होनी थी, जबकि लगभग पांच गुना यानी 100 मिमी बारिश राज्यभर में दर्ज की गई है। यही वजह रही कई जिलों में बारिश के आंकड़े पूरी तरह बदल गए। पांच दिनों पहले तक मात्र दो जिलों को छोड़कर 36 जिलों में बारिश की कमी थी, लेकिन अब 24 जिलों में बारिश की कमी देखी जा रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 25 सितंबर तक राज्य में बारिश की स्थिति लगभग 700 मिमी के आसपास थी, जो 29 सितंबर को लगभग 800 मिमी के पास पहुंच गई।

Share:

भोपाल में BJP पार्षद की पिटाई, पति-पत्नी समेत 4 पर केस दर्ज; इधर पार्टी ने भेजा नोटिस

Tue Oct 1 , 2024
भोपाल। भोपाल पुलिस ने बीजेपी पार्षद (BJP Councilor) को सबके सामने पीटने और जबरन वसूली (Extortion) करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन औरतों और एक आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 48 के पार्षद अरविंद वर्मा पर तीन महिलाओं द्वारा हमला करने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved