• img-fluid

    उत्तर-पश्चिम चीन में बाढ़ से पुल ढहा, 11 लोगों की मौत; बचाव कार्य जारी

  • July 20, 2024

    बीजिंग। चीन (China) के शांक्सी प्रांत में अचानक बाढ़ (Floods) से राजमार्ग पर स्थित एक पुल के आंशिक रूप से ढह गया ( bridge collapse)। जिसके कारण लगभग 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं बचाव दल को भी भेजा गया है।

    चीन के शांक्सी में बाढ़ के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अचानक बाढ़ के कारण राजमार्ग पर स्थित एक पुल ढह गया। चीनी सरकारी के अनुसार शांग्लुओ शहर के झाशुई काउंटी में स्थित यह पुल शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण ढह गया। पुल ढहने से शनिवार सुबह तक 11 लोगों की मौत की अधिकारियों ने पुष्टि की।
    विज्ञापन

     

    आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, बचाव प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए एक दल भेजा गया है। चीन की राष्ट्रीय व्यापक अग्निशमन एवं बचाव दल ने बचाव कार्य करने के लिए 736 लोगों, 76 वाहनों, 18 नावों और 32 ड्रोन को भेजा है। उन्होंने यह भी बताया कि बचाव दल ने नदी में गिरे पांच वाहनों को बरामद कर लिया है और बचाव अभियान जारी है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुल के ढहने के बाद लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए व्यापक बचाव और राहत प्रयास करने का आग्रह किया।

    Share:

    प्रेमानंद महाराज के अब रात को नहीं होंगे दर्शन, जानें अब कहां होगी मुलाकात

    Sat Jul 20 , 2024
    मथुरा: प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) अब रात्रि (Night) में अपने भक्तों को दर्शन (Darshan Devotees) नहीं देंगे. ये ख़बर सुनते ही उनके भक्तों में मायूसी छा गई है. अब भक्त सिर्फ सुबह महाराज जी से उनके आश्रम (Hermitage) में मिलकर उनके दर्शन कर सकते हैं. राधा रानी (Radha Rani) के अनन्य भक्त प्रेमानंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved