• img-fluid

    असम में बाढ़ से घर-सड़क-पुल सबकुछ तबाह! 113 लोगों की मौत, 13 हजार हुए विस्थापित

  • July 19, 2024

    नई दिल्ली. असम में बाढ़ (Assam Flood) की स्थिति में अब सुधार के संकेत तो दिख रहे हैं लेकिन अब तक की स्थिति में लगभग 2.72 लाख आबादी प्रभावित (2.72 lakh population affected) है. वहीं, गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है और हर जगह जलमग्न (submerged)की स्थिति देखने को मिल रही है.


    खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदियां

    ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मपुत्र सहित दो प्रमुख नदियां अभी भी दो स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 31 राजस्व क्षेत्रों और 13 जिलों के 695 गांवों में प्रभावित आबादी की संख्या 2,72,037 है. बाढ़ प्रभावित जिले में कामरूप, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, गोलपारा, शिवसागर, कछार, धुबरी, करीमगंज, नलबाड़ी, नागांव, धेमाजी और कामरूप मेट्रोपॉलिटन हैं. बुधवार को 11 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 355,000 थी.

    राहत शिविरों में शरण ले रहे लोग
    इस साल की बाढ़ में बिजली गिरने और तूफान के कारण अब तक 113 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाकों में नागांव है, जहां इससे 77,101 लोग प्रभावित हैं, इसके बाद कछार में 51,926 और धुबरी में 39,973 लोग प्रभावित हैं. कुल 12,929 बाढ़ प्रभावित लोग वर्तमान में 62 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि 14 राहत वितरण केंद्र 17,341 लोगों की सेवा कर रहे हैं.

    बाढ़ से जानवरों को भी हो रहा नुकसान
    बाढ़ के पानी में 13,804.36 हेक्टेयर फसल डूब गए हैं. बाढ़ से पिछले 24 घंटों में चार जानवर बह गए हैं, अन्य 123,038 जानवर अभी भी प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र धुबरी में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है, जबकि दिसांग नदी नंगलामुरा घाट में लाल निशान से ऊपर है. एएसडीएमए बुलेटिन (ASDMA bulletin) ने विभिन्न प्रभावित जिलों में तटबंधों, घरों, सड़कों और पुलों के नुकसान की भी सूचना दी है

    Share:

    इंदौर-उज्जैन वंदे मेट्रो के स्पेशल कोच का डिजाइन हो रहा तैयार...सिंहस्थ से पहले हो जाएगी शुरू

    Fri Jul 19 , 2024
    इंदौर-उज्जैन के बीच मौजूदा रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ेगी ट्रेन-रोड पर इससे कम होगा दबाव उज्जैन। 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए अभी से तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बड़ी संख्या में यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंदौर और उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो चलाई जाएगी। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved