• img-fluid

    उज्जैन में बाढ़ का कहर, हेलीकॉप्टर से होगा रेस्क्यू; जलभराव के चलते गांव बना टापू

  • September 17, 2023

    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं एक और मां शिप्रा उफान पर है तो दूसरी और एसडीआरएफ की टीम लगातार बारिश में फंसे लोगों को बचाने में जुटी हुई है। लेकिन इस दौरान बड़नगर के ग्राम सेमलिया से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि यहां फसी गर्भवती महिला और दो अन्य लोगों को निकालने के लिए उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलीकॉप्टर मंगवाए हैं, जिनके माध्यम से इन लोगों को बाहर निकाला जाएगा।

    बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बड़नगर के समीप स्थित चंबल और चामला नदी के किनारे के गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं। जहां शनिवार रात से ही एसडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को बचाने मे लगी हुई थी। चंबल और चामला नदी के किनारे ग्राम लखेसरा, दौलतपुर, मतवाडिया, दंगवाड़ा, कजलाना, सेमलिया, चामलेश्वर और भी कई ऐसे गांव हैं, जोकि बाढ़ के पानी से डूबे हुए है। एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है, लेकिन ग्राम सेमलिया का एक मकान ऐसा है, जहां पर एक गर्भवती महिला और दो अन्य लोग इस बाढ़ के पानी में फस चुके हैं।


    बताया जाता है कि शनिवार को पूरी रात इन लोगों ने मकान की छत पर बिताई एसडीआरएफ की टीम (SDRF team) ने इन्हें बचाने के लिए कई प्रयास भी किए। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि नाव के माध्यम से इन्हें बचाना और वहां तक पहुंचना संभव नहीं था, जिसके कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) ने इन लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर (helicopter) मंगवाए हैं, जो कि इन्हें बचाएंगे।

    उज्जैन में बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा। पूरी रात से बाढ़ में फंसे हैं ग्रामीण। जलभराव के कारण सेमलिया गांव टापू बन गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलीकॉप्टर मंगवा लिया है। जिले भर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

    Share:

    लाड़ली बहनाओं को अब मिलेगा आवास | Dear sisters will now get accommodation

    Sun Sep 17 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved